TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

The Royals डायरेक्टर ने ईशान-भूमि की केमिस्ट्री पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं-अगली बार…

नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में ईशान और भूमि की केमिस्ट्री को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। अब इस शो की डायरेक्टर ने इस बारे में बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बोला है?

नेटफ्लिक्स पर 9 मई को रिलीज हुई वेब सीरीज 'द रॉयल्स' दर्शकों के बीच तेजी से चर्चा का विषय बन गई है। शो में लीड रोल निभाने वाल स्टार्स ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। जहां कुछ दर्शकों ने इस नई जोड़ी की तारीफ की है, वहीं कईयों को इन दोनों के बीच वह कनेक्शन महसूस नहीं हुआ जिसकी उम्मीद थी। अब शो की निर्देशक प्रियंका घोष ने इस बहस पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने ईमानदारी से एक्सेप्ट किया है कि अगर इस बार शो में दोनों लीड स्टार्स की केमिस्ट्री पसंद नहीं आई तो वह अगली बार और बेहतर प्रयास करेंगी।

क्या बोलीं डायरेक्टर प्रियंका घोष? 

शो को लेकर दर्शकों की राय दो भागों में बंटी हुई नजर आ रही है। कुछ लोग ईशान और भूमि की जोड़ी को “ताजा और ग्लैमरस” बता रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि दोनों के बीच स्क्रीन पर वो कनेक्शन नजर नहीं आया जिसकी उम्मीद थी। इसके चलते सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी को लेकर काफी बहस देखने को मिली है। 'द रॉयल्स' की निर्देशक प्रियंका घोष ने इंडिया टुडे से बातचीत में दर्शकों की प्रतिक्रिया पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “नेटफ्लिक्स द्वारा भूमि की कास्टिंग के साथ मैं इस नई जोड़ी के साथ काम करने में काफी ज्यादा एक्साइटेड थी। दोनों ही कलाकार बेहद सशक्त हैं और मैंने उन्हें एक ग्लैमरस अवतार में दिखाने की कोशिश की जो उनके पिछले कामों से काफी अलग है।” उन्होंने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “अगर कुछ दर्शकों को यह पसंद नहीं आया तो अगली बार मैं इससे बेहतर प्रयास करूंगी। लेकिन बहुत से लोगों को इस शो और इस जोड़ी की केमिस्ट्री पसंद भी आई है।”  

जीनत अमान के कैमियो पर भी दी सफाई

शो में सीनियर एक्ट्रेस जीनत अमान की झलक दर्शकों को काफी पसंद आई। लेकिन कम स्क्रीन टाइम को लेकर एक्ट्रेस के फैंस के बीच निराशा देखने को मिली। इस पर प्रियंका घोष ने सफाई देते हुए कहा, “यह रोल हमेशा ही कैमियो के लिए लिखा गया था। जब भी कोई सुपरस्टार कैमियो करता है, तो दर्शक और ज्यादा की उम्मीद करते हैं और जीनत मैम के साथ भी यही हुआ। लेकिन स्क्रिप्ट में उतना ही हिस्सा उनके लिए तय था।”   यह भी पढ़ें: Raid 2 ने अब तक कितने छापे नोट, Mission Impossible 8 का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

शानदार कास्ट और दिलचस्प कॉन्सेप्ट

प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित 'द रॉयल्स' एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है जो मॉडर्न भारत के एक रॉयल परिवार की कहानी को नए अंदाज में पेश करती है। इसमें ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर के अलावा नोरा फतेही, जीनत अमान, विहान समत और साक्षी तंवर जैसे फेमस स्टार्स अपने दमदार रोल्स के साथ देखने को मिले। यह भी पढ़ें: क्या अर्चना-परमीत की 33 साल की शादी में आई दरार? एक्ट्रेस ने बताया सच    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.