‘मैं अलग आर्टिस्ट…’, भाई शाहिद कपूर से तुलना होने पर क्या बोले The Royals फेम एक्टर?
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर इन दिनों अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज 'द रॉयल्स' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। ईशान अपनी सीरीज के लिए प्रमोशन में बिजी नजर आ रहे हैं। वहीं शाहिद कपूर और ईशान खट्टर का बॉन्ड काफी खास देखा जाता है। अक्सर वो एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ईशान खट्टर की तुलना शाहिद से की गई। एक्टर ने इस पर बेहद दिलचस्प रिएक्शन दिया। आइए आपको भी बताते हैं ईशान ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: ‘हिंदू भाई-बहनों को यकीन नहीं…’, मुस्लिम एक्टर्स पर क्यों भड़कीं Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट
भाई से तुलना पर किया रिएक्ट
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईशान ने एक मीडिया इंटरव्यू में भाई से तुलना पर रिएक्ट किया। ईशान ने कहा कि मेरे और भाई का बॉन्ड काफी स्पेशल है। मैं उनके फिल्मी करियर के कारण कोई परेशानी महसूस नहीं करता। उनका काम मुझसे बेहद अलग है। मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। साथ ही मैं उनसे चीजें सीखता भी हूं।
ईशान के काम की इज्जत करते हैं शाहिद
ईशान ने आगे कहा कि अगर कोई मेरी तुलना भाई से करता है तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती। ये एकदम नॉर्मल है। भाई इंडस्ट्री में 15 सालों से काम करते नजर आ रहे हैं। वो एक शानदार आर्टिस्ट हैं। मैंने बड़े होते हुए उनका देखा है और उन्हें पसंद किया है। लेकिन मैं ये कहना चाहूंगा कि मैं एक अलग आर्टिस्ट हूं और वो भी इस बात की इज्जत उतना ही करते हैं जितना मैं करता हूं।
दोनों स्पेशल बॉन्ड करते हैं शेयर
बता दें ईशान जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो उनके अंदर थोड़ी-थोड़ी शाहिद की झलक दिखती है, लेकिन इस बात से उन्हें कोई दिक्कत परेशानी नहीं है। दोनों को सोशल मीडिया पर अक्सर एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते देखा जाता है। बता दें ईशान खट्टर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। वहीं इसमें वो भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद दोबारा प्यार में एक्टर! रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग आया नजर, तस्वीरों ने मचाई खलबली
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.