प्रभास स्टारर तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का डायरेक्शन मारुति दासारी ने किया है. इस मूवी में निधि अग्रवाल, संजय दत्त, रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन और कई अन्य कलाकार नजर आए हैं. फिल्म जैसे कि आज रिलीज हो गई है, तो सोशल मीडिया पर फैंस भी एक्टर की मूवी को लेकर अपनी राय दे रहे हैं कि उन्हें द राजा साब कैसी लगी है. तो चलिए एक नजर डालते हैं दर्शकों के रिएक्शन पर.
द राजा साब को दर्शकों के मिले मिक्स रिएक्शन
कल्कि 2898 एडी के बाद प्रभास ने द राजा साब के जरिए सिनेमाघरों में वापसी की है. दर्शक उनकी इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. वहीं, द राजा साब को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन मिला है. कुछ लोगों को फिल्म बहुत एंटरटेनिंग लगी है, तो कुछ सेकंड हाफ ज्यादा पसंद आया है.
---विज्ञापन---
एक यूजर ने लिखा, "तमिल दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं.यह एक शानदार फिल्म है, जिसमें एक नया कॉन्सेप्ट है और इसे बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. परिवार और बच्चे भी इसे बहुत पसंद करेंगे.फिल्म शुरू से ही दर्शकों को बांधे रखती है, शुरुआत में ही "महिलाएं देवदूत होती हैं" वाला डायलॉग आता है.दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म है.
---विज्ञापन---
एक अन्य यूजर ने लिखा, "The RajaSaab Review रेटिंग- 1.डिजास्टर. द राजा साब एक बेहद निराशाजनक फिल्म है जो प्रभास अभिनीत फिल्म से जुड़ी भारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती. टीज़र ने हॉरर-कॉमेडी ट्विस्ट के साथ "मारुति ब्रांड" की मनोरंजक फिल्म का वादा किया था, लेकिन आखिर में यह आत्माहीन, अव्यवस्थित और शोरगुल से भरी औसत दर्जे की फिल्म है.
एक दर्शक ने प्रभास की एक्टिंग की काफी तारीफ की है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म कुछ खास नहीं है. यूजर ने लिखा,"प्रभास ने शानदार परफॉर्म की है और बिग ब्रदर 2 के बाद अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है हालांकि, कमजोर स्क्रीनप्ले और कहानी कहने का तरीका फिल्म को पीछे खींचता है.कुल मिलाकर एक एवरेज फिल्म है.
एक और यूजर ने लिखा, "द राजा साब रिव्यू का पहला पार्ट-इंटरवल की ओर बढ़ते हुए, अपनी लय पकड़ लेती है, और इंटरवल से पहले का हिस्सा वाकई शानदार है.फिल्म संजय दत्त की पृष्ठभूमि के दौरान चमकती है, खासकर तांत्रिक शक्तियों के माध्यम से उनके रूपांतरण और उत्थान को दर्शाने वाले दृश्यों में। प्रभावी विज़ुअल इफेक्ट्स से सजे ये दृश्य इंटरवल से पहले का सबसे मजबूत हिस्सा हैं, जो दूसरे भाग के लिए भी दिलचस्प संभावनाएं पैदा करते हैं.
यह भी पढ़ें- Tara Sutaria और Veer Pahariya हुए अलग? AP Dhillon का कॉन्सर्ट बना ब्रेकअप की वजह