The Kapil Sharma Show Season 3: कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर वापसी को तैयार, जानें पूरी जानकारी
The Kapil Sharma Show Season 3
The Kapil Sharma Show Season 3: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो के दो सीजन्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं इसके तीसरे सीजन का आगाज भी हो गया है। इस बात की जानकारी एक मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए दी गई है। इस वीडियो को नेटफ्लिक्स के साथ ही शो की टीम ने खुद शेयर किया है।
कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले दो सीजन ने दर्शकों को खूब हंसाया था। अब तीसरे सीजन के लिए फैंस की एक्साइटमेंट अपने चरम पर है। इस बार भी शो में कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह धमाल मचाने के लिए जल्द वापिस आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले इस नए सीजन का थीम भी खास होने वाला है।
शो की अनाउंसमेंट और रिलीज डेट
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा, "अब 2025 का फनीवार होगा धमाकेदार। बहुत सारी हंसी और चमकते रंगे सितारों के साथ The Kapil Sharma Show Season 3 जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर!" हालांकि, अभी तक शो की रिलीज डेट और टाइम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दो हिट सीजन के बाद फैंस बेसब्री से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर शो को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं। कपिल शर्मा और उनकी टीम की केमिस्ट्री और ह्यूमर फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: गाते-गाते दर्द से चीखने लगे Sonu Nigam, लाइव शो में खड़ा होना हुआ मुश्किल, बिगड़ी हालत
गेस्ट को लेकर बना सस्पेंस
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के नए सीजन के पहले एपिसोड में कौन-कौन से गेस्ट शामिल होगें। इसकी डिटेल का भी कोई खुलासा नहीं हुआ है। पिछले सीजन में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट और इंटरनेशनल स्टार्स तक कई बड़े सेलेब्रिटीज ने शो में धमाका मचाया था। वहीं इसके आने वाले सीजन को खास बनाने के लिए जबरदस्त की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट ड्रेस के चलते Grammy Awards 2025 से बाहर हुए ये स्टार्स, लिमिट क्रॉस करने का किया गया दावा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.