The Great Indian Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में सुपरस्टार गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की जोड़ी 7 सालों बाद दिखाई दी है। गोविंदा की एंट्री पर कृष्णा ने उनको जोर से गले लगाया और छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे थे। कपिल शर्मा के शो में मामा-भांजे के बीच चल रहे विवाद का द एंड भी हो गया है। इसके साथ गोविंदा का कहने पर कृष्णा के कहने पर मामी से माफी भी मांगी है।
गोविंदा और कृष्णा का खत्म हुआ 7 साल का वनवास
गोविंदा के स्टेज पर आते ही कृष्णा काफी इमोशनल होते हुए दिखे। फिर अपने मामा के पास जाकर बैठ गए। गोविंदा ने कृष्णा का हाथ पकड़ते हुए अपनी बड़ी बहन का जिक्र किया। एक्टर ने बताया कि उनकी बड़ी बहन मां जैसी थीं और कृष्णा उसी मॉम का बच्चा है। अपने आपको लकी बताते हुए एक्टर ने बताया वो सबको बहुत प्यार करते हैं। इसके बाद गोविंदा बोलते हैं कि उनकी तरफ से कृष्णा के लिए कभी वनवास नहीं था। उन्होंने बताया कि ये सब बैड लक हो जाता है और भगवान को शुक्रिया करते हुए बताया कि ऊपर वाला कभी किसी के साथ गलत नहीं करता है।
कृष्णा ने मामी से मांगी माफी
गोविंदा ने अपनी वाइफ सुनीता का जिक्र करते हुए बताया कि वो कृष्णा को बहुत प्यार करती है। उन्होंने कहा, “मैं एक दिन कृष्णा से काफी गुस्से में था। उस समय मैंने अपनी वाइफ से कहा कि कृष्णा से कैसे डायलॉग लिखवाते हैं। उस दौरान मेरी वाइफ ने मुझसे कहा कि पूरी फिल्म लाइन ऐसे ही वर्क करती है। कृष्णा को कुछ मत बोलो उसको अपना काम करने दो और उसको पैसे कमाने दो। किसी के साथ गलत मत करो, ना ही गलत बोलो।”
यह भी पढे़ं: तलाक की अफवाहों के बीच Aishwarya Rai की फोटो वायरल, नए प्रोजेक्ट की लगी अटकलें
इसके बाद गोविंदा ने कृष्णा से उनकी वाइफ से माफी मांगने के लिए कहते हैं। एक्टर बोलते हैं कि वो कृष्णा से बहुत प्यार करती है। इसके बाद कृष्णा बोलते हैं, “मैं भी अपनी मामी से बहुत प्यार करता हूं। अगर आपके मन में कोई भी ऐसी फीलिंग हो तो उसके लिए सॉरी। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं।”
गोविंदा ने औरतें और मर्द की प्लानिंग पर की बात
गोविंदा ने अपनी बात को पूरा करते सारी औरतों के बारे में कहते हैं, “हम मर्दों के प्यार भी प्लानिंग में नहीं होते हैं। औरतों के झगड़े भी प्लान्ड होते हैं।” इसके बाद स्टेज पर है बैठे चंकी पांडे, शक्ति कपूर से लेकर कपिल शर्मा और सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। बता दें कि कपिल शर्मा शो में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ये नया एपिसोड हैं जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 WKV: शिल्पा की गेम एक्सपोज, सलमान खान ने करणवीर पर उठाए सवाल