Family Man मचाएंगे बोल्ड सीन से सनसनी, पहली बार Despatch में Manoj Bajpayee ने उतारा ‘शर्म का चोला’
Despatch
Manoj Bajpayee On Despatch: क्राइम ड्रामा मूवीज का दौर एक बार फिर लौट आया है और इस तरह की थ्रिलर मूवीज को लोग पसंद भी कर रहे हैं। क्राइम ड्रामा फिल्मों में मनोज बाजपेयी का कोई मुकाबला नहीं है, उनकी सीरीज 'द फैमिली मैन' और 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लोगों ने बहुत पसंद किया था। मनोज बाजपेयी एक और शानदार कहानी 'डिस्पैच' लेकर आ रहे हैं, जो 13 दिसंबर 2024 को ZEE5 पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में मनोज की दमदार एक्टिंग के साथ दर्शकों को उनका बोल्ड सीन भी देखने को मिलने वाला है, जो इससे पहले किसी फिल्म या सीरीज में देखने को नहीं मिला है।
'डिस्पैच' में क्राइम जर्नलिस्ट बने मनोज
जी5 पर आने वाली फिल्म 'डिस्पैच' में मनोज बाजपेयी एक क्राइम जर्नलिस्ट के रोल में दिखाई देने वाले हैं। इस रोल में उनको इससे पहले नहीं देखा गया है और ऐसे में यह उनके लिए और उनके चाहने वालों के लिए काफी नया होने वाला है। 'डिस्पैच' को कनु बहल ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण RSVP मूवीज के तहत रोनी स्क्रूवाला ने किया है। मनोज के साथ इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में शहाना गोस्वामी नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: KBC 16 में आशुतोष ने बयां की ऋतिक की दीवानगी, टीचर ने कैसे उठाया इसका फायदा?
बोल्ड सीन पर क्या बोले 'भैयाजी' (Manoj Bajpayee On Despatch)
'डिस्पैच' की पूरी टीम ने फिल्म को लेकर E24 बॉलीवुड से खास बातचीत की। मनोज बाजपेयी, शहाना गोस्वामी के साथ फिल्म के डायरेक्टर कनु बहल ने इंटरव्यू के दौरान मनोज के बोनस सीन के बारे में बताया। दरअसल, फिल्म 'डिस्पैच' में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने पहली बार शर्मा का चोला उतार फेंका है, क्योंकि मूवी में उनका एक न्यूड सीन भी इस बार दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। पहली बार इस तरह के बोल्ड सीन करने पर एक्टर ने कहा, 'अगर यह अहम नहीं होता, तो हम इसे बिल्कुल फिल्म में शामिल नहीं करते। इन पहलुओं को दर्शकों को भड़काने या फिर एक्साइटेड करने के लिए बिल्कुल शामिल नहीं किया गया है। कहानी की गहराई को व्यक्त करने के लिए कुछ सीन जरूरी लगते हैं।'
क्या है 'डिस्पैच' की कहानी
'डिस्पैच'की कहानी की बात करें तो यह फिल्म जॉय बैग नाम के एक क्राइम जर्नलिस्ट की कहानी है, जिसका रोल मनोज निभा रहे हैं। फिल्म में वो एक खतरनाक केस में जुड़ जाते हैं, और एक बड़े घोटाले के खुलासे के चलते वो कई जानलेवा खतरों से भी टकराने वाला है। फिल्म के ट्रेलर में ही करप्शन और अंडरवर्ल्ड की दुनिया की झलक देखने को मिली थी। अब देखना होगा कि फिल्म ओटीटी पर क्या धूम मचाती है।
यह भी पढ़ें: OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 फिल्में-सीरीज, देखें लिस्ट में किस-किस का नाम?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.