Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द कंजुरिंग लास्ट राइट्स' भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। वहीं, इस फिल्म से एक हफ्ते पहले ही थिएटर में मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' रिलीज हुई थी। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ के जरिए काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है। इतने दिन होने के बाद भी 'लोका' की कमाई में कोई खास गिरावट देखने ने को नहीं मिली है। चलिए जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों में से किसका जादू बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है और किसने ज्यादा कमाई की है।
'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म के इस कलेक्शन के साथ है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी इसका जादू बरकरार है। रिलीज होने के बाद से लेकर फिल्म ने भारत में अब तक कुल 97.75 करोड़ की कमाई की है। सिनेमाघरों में 14वें दिन ऑक्यूपेंसी कुल 41.32% रही, जिसमें सुबह के शो में 22.07%, दोपहर के शो में 34.96%, शाम के शो में 49.41%, और रात के शो में 58.82% रही है।
'द कंजुरिंग लास्ट राइट्स' का कलेक्शन
वहीं दूसरी तरफ हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द कंजुरिंग लास्ट राइट्स' ने 6वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 3.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने भारत में सिर्फ 64.25 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें कि रिलीज के तीसरे दिन से ही फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। वहीं 6वें दिन इसकी कुल ऑक्यूपेंसी भी मात्र 8.59% रही, जिसमें सुबह के शो में 5.27%, 5.27%,दोपहर के शो में 8.69%, शाम के शो में 8.94% और रात के शो में 11.45% रहा।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 का छठे दिन बदतर हुआ हाल, ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’ का देखें कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर किसका जादू चला?
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों को अगर समझें तो साफ है कि भारत बॉक्स ऑफिस पर अभी 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' का जादू बरकरार है। फीमेल सुपरहीरो पर बनी ये फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। वहीं, हॉरर फिल्म 'द कंजुरिंग: लास्ट राइट्स' भारत के लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई है। इसलिए 6 दिन पहले रिलीज हुई 'द कंजुरिंग' बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन पहले रिलीज हुई 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' को टक्कर नहीं दे पाई।