Action Thriller Film in Hindi: फिल्मों का आम इंसान की जिंदगी पर काफी गहरा असर होता है. कई फिल्में हमें हंसाती हैं, कुछ रुलाती हैं, कुछ डराती हैं. वहीं कुछ फिल्में परेशान कर जाती हैं, लेकिन इसके बाद भी ये मूवी हमें काफी पसंद आती है. ऐसी ही एक मजेदार फिल्म आज आपके लिए लेकर आए हैं. इस फिल्म की कहानी आपको पूरे टाइम स्क्रीन के साथ बांधे रखेगी. इसके अलावा, मूवी का हर एक सीन अपने साथ एक नया ट्विस्ट लेकर आएगा. इसके बाद भी क्लाइमैक्स में होने वाला खून-खराबा आपके रोंगटे खड़े कर देगा. चलिए आपको इस फिल्म की दुनिया में ले जाते हैं.
फिल्म का असली हीरो
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘द चाइल्ड’ (The Childe) है, जो साल 2023 में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर कोरियन फिल्म है. जिसे हिंदी में भी इसी नाम से डब किया गया है. इस फिल्म का असली हीरो इसकी कहानी, डायरेक्शन और एक्टर किम सोन-हो हैं. ये फिल्म किम सोन-हो का कमबैक प्रोजेक्ट था. जिसमें उनका काम काबिल-ए-तारीफ था. इस फिल्म में किम सोन-हो के अलावा गो आरा, कांग ताए जू, ली की-यंग और चोई जंग वू जैसे बेहतरीन एक्टर भी लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: Anna फेम Sally Kirkland का निधन, ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस किया 250 से अधिक फिल्मों में काम
नाजायज बेटे का दिल
‘द चाइल्ड’ की कहानी एक ‘कोपिनो’ (नाजायज) लड़के से शुरू होती है, जो फिलिपिन के एक छोटे से शहर में रहता है. घर चलाने और अपनी बीमार मां का इलाज करवाने के लिए ये लड़का इल्लिग फाइट लड़ता है और गैर-कानूनी सट्टेबाजी करता है. इसके साथ ही वो अपने पिता को भी ढूंढता है. फिर एक दिन अचानक उसे पता चलता है कि उसके पापा ने उसे मिलने के लिए साउथ कोरिया के सियोल में बुलाया है. लड़का खुशी-खुशी अपने पापा मिलने जाता है, लेकिन एयरपोर्ट से बाहर जाने के बाद ही उस पर जानलेवा हमला होता, जो फिल्म का हीरो किम सोन-हो करता है. किम सोन-हो से अपनी जान बचाकर भाग रहे इस लड़के बड़ा झटका तब लगता है जब उसे पता चलता है कि उसके पिता को उसका दिल चाहिए. अब लड़के के पापा को अपने नाजायज बेटे का दिल क्यों चाहिए, ये आपको फिल्म में ही पता चलेगा.
इस OTT पर है फ्री
अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ये आपको OTT पर फ्री में मिल जाएगी. ‘द चाइल्ड’ को जियोहॉटस्टार पर रिलीज किया गया है. 1 घंटे 58 मिनट की इस कोरियन फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.8 की रेटिंग मिली है.