Welcome to the Jungle Release Date: साल 2026 में एक से बढ़कर एक फिल्में दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं. इस समय बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ छाई हुई है. वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की नई फिल्म वेलकम 3 यानी ‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज डेट जारी कर दी गई है. फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाली है. आइए इसकी रिलीज डेट जानते हैं.
'वेलकम 3’ की रिलीज डेट
अक्षय कुमार की अगली फिल्म में ‘वेलकम टू द जंगल’ कॉमेडी वर्ल्ड की एक बहुत बड़ी फिल्म होने जा रही है. फिल्म पर लंबे समय से काम चल रहा था. अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. रिपोर्ट्स में मुताबिक अक्षय कुमार की ये फिल्म इसी साल 26 जून को रिलीज होगी. इसकी जानकारी फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है. अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए तरण ने बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ 26 जून, 2026 को रिलीज होगी.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
इस फिल्म को फिरोज ए नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. इसमें अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रदिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता और जैकलीन फर्नांडीज समेत कई और स्टार्स भी शामिल हैं. इस फिल्म में स्टार्स की पूरी फौज है. कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म आपको खूब हंसाने वाली है. इसकी रिलीज डेट आने से फैंस का क्रेज और भी बढ़ गया है.