The Bhootnii Trailer: वर्जिन ट्री की भूतनी बनी मौनी रॉय, सनी सिंह की कॉमेडी देख हो जाएंगे लोट-पोट
The Bhootnii Trailer
The Bhootnii Trailer: स्त्री 2 जैसी हॉरर कॉमेडी अगर आपको देखना पसंद है, तो एक ऐसी ही फिल्म लेकर सजंय दत्त और मौनी रॉय थियेटर में दस्तक देने वाले हैं। पलक तिवारी और सनी सिंह स्टारर 'द भूतनी' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है, जिसे देखने के लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 'नागिन' के रोल से फेमस होने वाली मौनी इस मूवी में आपको भूतनी बन डराने आई हैं। हॉरर-कॉमेडी मूवी का ट्रेलर आउट हो गया है, जिसे देखने के बाद आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Mouni Roy का बदला हुलिया देख बौखलाए लोग, हुईं ट्रोल, देखें वीडियो
'द भूतनी' का ट्रेलर आउट
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर आ चुका है, जिसमें कॉलेज के सामने एक वर्जिन ट्री है, जिस पर एक भूतनी रहती है। वो भूतनी और कोई नहीं बल्कि मौनी रॉय है, जो प्यार के दिन यानी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर आती है। सनी सिंह एक कॉलेज बॉय बने हैं, जो कॉलेज के ही बॉयज हॉस्टल में रहते हैं और कॉलेज में पलक तिवारी की भी तभी एंट्री होती है।
संजय दत्त भगाएंगे भूतनी
पलक तिवारी और मौनी रॉय दोनों के ट्रेलर में काफी खौफनाक चेहरे देखने के मिले हैं, जिन्हें देखकर आप डर जाएंगे। हालांकि इन दोनों के अलावा सनी सिंह ने अपनी कॉमेडी का तड़का मूवी में जबरदस्त लगाया है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। संजय दत्त मूवी मे बाबा के किरदार में दिखाएंगे, जो भूतनी के कहर से कॉलेज को छुटकारा दिलाएंगे। ट्रेलर काफी फनी है और इसके डायलॉग भी काफी मजेदार हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
मौनी रॉय को नागिन के किरदार से टीवी इंडस्ट्री में खास पहचान मिली थी और अब अब वो बड़े पर्दे पर भूतनी बनकर लोगों ने डराने वाली हैं। संजय दत्त के साथ मौनी रॉय पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं और पलक तिवारी की भी यह दूसरी मूवी है, जिसमें वो सनी सिंह के अपोजिट दिखेंगी। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें: 14 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन? रूमर्ड गर्लफ्रेंड का कटा पत्ता!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.