TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘मुझ पर इनका कोई असर…’, पति विवेक को जान से मारने की धमकी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस पल्लवी जोशी

Pallavi Joshi on Vivek Agnihotri Death Threat: फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी, एक्ट्रेस पल्लवी जोशी, ने जान से मारने की धमकियों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा…

Pallavi Joshi on Vivek Agnihotri Death Threat: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ही ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि 'द बंगाल फाइल्स' की रिलीज रोकने के लिए विवेक अग्निहोत्री को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब इसी मुद्दे पर फिल्म की एक्ट्रेस और डायरेक्टर की पत्नी पल्लवी जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस मामले में आखिर क्या कहा?

मुझ पर इनका असर…

पति विवेक अग्निहोत्री को दी गई जान से मारने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए पल्लवी जोशी ने टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो इस तरह की चीजें न तो सोचती हैं, न सुनती हैं और न ही देखती हैं क्योंकि वह सोशल मीडिया पर है ही नहीं। इस वजह से उन पर इन सब चीजों का कोई असर नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझ पर इन सब बातों का असर होना शुरू हुआ तो मैं अपने पति को वापस अपने पास ले आऊंगी। वैसे अपने ऊपर ऐसी बातों का असर होने नहीं देती हूं। उन्होंने आगे कहा कि वो और विवेक एक साथ काम करते हैं। ये फिल्म जितनी उनकी है उतनी ही मेरी भी है। इसलिए जितनी हिम्मत उनमें दिखेगी उतनी मुझ में भी दिखेगी।

क्यों साथ नहीं देते बड़े बैनर

इस दौरान पल्लवी जोशी ने यह भी बताया कि आखिर क्यों इंडस्ट्री का कोई बड़ा बैनर उनसे कॉन्टेक्ट नहीं करता। पल्लवी जोशी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में काफी सोचने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कभी भी इसका जवाब नहीं मिला। जब बहुत सोचने के बाद जवाब मिला तो उन्होंने इस पर दिमाग लगाना ही छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: शादी के 17 साल बाद फेमस सिंगर का हुआ तलाक, पोस्ट में लिखा- नेहा और मैंने…

बेहतरीन किरदार लिखते हैं विवेक

इसके अलावा अपनी फिल्म में विवेक मेरे लिए हमेशा ही बहुत बेहतरीन किरदार लिखते हैं। पल्लवी जोशी ने दावा करते हुए कहा कि जितने कॉम्प्लेक्स किरदार विवेक उनके लिए लिखते हैं, वैसे किरदार उन्हें बाहर कभी करने को मिलेंगे ही नहीं। मेरी क्रिएटिविटी का लेवल यहां बढ़ जाता है, और इसी के साथ हमारा प्रोडक्शन पूरा शुरू हो जाता है। अब इससे बेहतर और क्या बात हो सकती है?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.