The Bad***ds of Bollywood Rajat Bedi's Daughter: बॉलीवुड डायरेक्टर आर्यन खान की पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' इन दिनों नेटफ्लिक्स से लेकर सोशल मीडिया तक पर छाया हुआ है. ये सीरीज अपने बॉलीवुड मसाला, मेटा ह्यूमर, और कई सारे कैमियो के लिए सुर्खियों में हैं. नेटफ्लिक्स पर सफल प्रीमियर होने के बाद 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमे सीरीज के सभी एक्टर्स शामिल हुए. लेकिन स्पेशल स्क्रीनिंग में सारी लाइमलाइट सीरीज के विलेन रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी ने लूट ली. सोशल मीडिया पर वेरा की तुलना करीना कपूर से की जा रही है.
वेरा बेदी का वीडियो वायरल
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की इस स्पेशल स्क्रीनिंग में रजत बेदी अपनी फैमिली के साथ आए थे. उनके साथ उनकी पत्नी मोनालिसा, बेटा विवान और बेटी वेरा बेदी भी आए थे. बेदी फैमिली ने मीडिया के सामने पोज दिया. इस दौरान सभी का ध्यान वेरा बेदी पर था, जो ब्लैक कलर की पैंट और टॉप पहनकर बहुत खूबसूरत और मासूम लग रही थीं. इस मीडिया फोटोशूट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 की कमाई में दूसरे दिन बढ़े कितने करोड़, जानें कैसा रहा Nishaanchi और Ajey का हाल
यंग करीना कपूर से वेरा की तुलना
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स ने वेरा बेदी की तुलना यंग करीना कपूर से करना शुरू कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वेरा बचपन की करीना कपूर खान जैसी दिखती हैं. करीना कपूर से तुलना करते हुए नेटिजन्स ने कहा कि वेरा का गोल-मटोल चेहरा, उनकी खिली हुई मुस्कान और हेयर स्टाइल तक सब कुछ 100 प्रतिशत बेबो से मिलता है. वहीं, कई लोगों को वेरा की स्माइल थोड़ी-बहुत प्रीति जिंटा जैसी भी लगी.
क्या होगी बॉलीवुड में एंट्री?
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर वेरा बेदी की करीना कपूर से तुलना की जा रही थी, वहीं कुछ लोगों ने तो वेरा की खूबसूरती को देखते हुए बॉलीवुड में एंट्री की भी इच्छा जाहिर की. आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में रजत बेदी का किरदार काफी चौंकाने वाला है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोर-शोर से हो रही है.