TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Thamma Trailer: हॉरर पर भारी पड़ी आयुष्मान-नवाजुद्दीन की कॉमेडी, 10 डायलॉग्स फिल्म देखने को करेंगे मजबूर

Thama Trailer Dialogue: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। हम आपको इसके 10 डायलॉग्स बताएंगे जो आपको ये फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देंगे।

'थामा' ट्रेलर के 10 डायलॉग्स। Photo Credit- X

Thamma Trailer Dialogue: मैडॉक फिल्म्स अपनी अलगी हॉरर-फ्रेंचाइजी फिल्म 'थामा' को लेकर काफी वक्त से चर्चा में है। आज फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने न सिर्फ कमाल की एक्टिंग की है, बल्कि कमाल के डायलॉग भी बोले हैं, जिन्हें सुनने के बाद आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। यही नहीं ये डायलॉग्स आपको फिल्म 'थामा' देखने के लिए मजबूर कर देंगे।

इन 10 डायलॉग्स ने खींचा ध्यान

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'थामा' के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की कॉमेडी और डायलॉग ने हॉरर को ओवरशैडो कर दिया है। यहां देखें इसके 10 डायलॉग्स…

  1. अरे घंटे की सुरक्षा…आज से हम इंसानों का खून पीएंगे। नए-नए बेताल पैदा करेंगे। हमारी सेना बनाएंगे और मैं…मैं बनूंगा तुम्हारा थामा।
  2. मैं भी तुम्हारी तरह एक किस्मत का मारा हूं। वर्षों से डेट पर जा रहा हूं।
  3. क्या इलाज हो सकता है बेताल को इंसान बनाने का?
  4. अंडे का ऑमलेट बन सकता है। पर क्या ऑमलेट का अंडा बन सकता है?
  5. अब मैं क्या करूंगा? मेरी लाइफ, मेरे एम्बिशन, सब खत्म। राजमा-चावल कैसे खाऊंगा?
  6. ऐसे ही करता है इंस्पेक्टर साहब। मेरा बेटा शैतान है शैतान।
  7. पुलिस के लिए तो मैं कुछ भी कर सकता हूं। सिंघम आठ बार देखी है सर।
  8. साथ में मरने का मेरा कोई इरादा नहीं है। साथ में थोड़ा जी लेते हैं।
  9. मैं तुम्हारे साथ रह नहीं सकती। हमारी दुनिया बहुत अलग है।
  10. डोंट वरी सर, मैन ऑफ गॉड इज विद यू।

इस दिन थिएटर में होगी रिलीज

बता दें कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ये तो कंफर्म हो गया है कि स्त्री और भेड़िया की तरह ये फिल्म भी धमाका करने के लिए तैयार है। फिल्म को दिवाली के खास मौके पर 21 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Pawan Kalyan की 'OG' ने ओपनिंग डे पर लूट लिया बॉक्स ऑफिस, Jolly LLB 3 का फीका पड़ रहा जलवा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.