Thamma Box Office Prediction: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म Thamma आज यानी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ही फैंस Thamma की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है. इसके अलावा, एडवांस बुकिंग में भी Thamma ने कमाल की कमाई की है. चलिए जानते हैं कि आयुष्मान और रश्मिका की नई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन कैसा रहेगा?
Thamma की एडवांस बुकिंग
आयुष्मान और रश्मिका की इस फिल्म Thamma ने एडवांस बुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ही 4 करोड़ रुपये कमा लिए ली हैं. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार की शाम तक पूरे भारत में फिल्म Thamma की 1,45,039 से ज्यादा टिकटें बेच दी गई थीं. इस बिक्री के जरिए फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई की. मूवी की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले दिन फिल्म की कमाई डबल डिजिट करोड़ की हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Thamma Review: मैजिक, माइथोलॉजी और हॉरर का मजेदार मिक्स है ‘Thamma’, पढ़ें रिव्यू
पहले दिन कितना कमा सकती है, Thamma?
ट्रेड एक्सपर्ट्स की माने तो आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म Thamma बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है, इसके अलावा, फिल्म को दिवाली की छुट्टी का भी पूरा लाभ मिलेगा. ट्रेड एक्सपर्ट्स की प्रिडिक्शन के अनुसार, Thamma पहले दिन 18-20 करोड़ की कमाई कर सकती है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये मूवी पहले दिन कितनी कमाई करती है.
यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: 42 साल की हुईं TV की ‘डायन’ मोनालिसा, ‘BB19’ में गौरव खन्ना के खिलाफ हुआ पूरा घर
तोड़ सकती है इस फिल्म का रिकॉर्ड
अगर ट्रेड एक्सपर्ट्स की प्रिडिक्शन सही साबित होती है तो आयुष्मान और रश्मिका की Thamma ऋषभ शेट्टी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का रिकॉर्ड तोड़ देगी. फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन हिंदी में 18.5 करोड़ की कमाई की थी. अगर Thamma पहले दिन 20 करोड़ के पार हुई तो वो ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ये रिकॉर्ड तोड़ देगी.