Thamma Box Office Collection Day 8: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 24 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की थी. इसके बाद से ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी थी. कमाई की रफ्तार धीमी होने के बावजूद 8 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब फिल्म के आठवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं आठवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और साथ ही इसका वर्ल्डवाइड बिजनेस.
8 वें दिन की इतनी कमाई
सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'थामा' ने अब तक 101.1 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की है. फिल्म को रिलीज हुए आज 8 दिन पूरे हो गए हैं. छठे दिन के बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर आई, लेकिन इसके बावजूद इसने 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है. आठवें दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की. ये आंकड़े इसके इंडियन नेट कलेक्शन के हैं. वहीं, अगर इसकी ऑक्यूपेंसी की बात करें तो मॉर्निंग शो में 7.87%, आफ्टरनून शो में 16.37%, इवनिंग शो में 20.29%, और नाइट शो में 29.59% रहा.
---विज्ञापन---
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म न सिर्फ इंडिया में, बल्कि दुनियाभर में भी शानदार कमाई कर रही है. सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 138.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसका इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 121.25 करोड़ रहा और ओवरसीज इसने 17.15 करोड़ रुपये की कमाई की. वर्ल्डवाइड 150 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म को अभी करीब 11.6 करोड़ रुपये और कमाने की जरूरत है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-2 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म में हवलदार ने की गैंगस्टर की लाठी से पीटाई, दिमाग हिला देगा कहानी