Thama Teaser X Review: रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'थामा' का टीजर आज रिलीज हो गया है। इस टीजर का काउंटडाउन शुरू होते ही फैंस अलर्ट हो गए थे। हर कोई 'थामा' का टीजर वीडियो देखने के लिए एक्साइटेड था। शायद यही कारण है कि 2 घंटे के अंदर इस टीजर को यूट्यूब पर 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब 1 मिनट 49 के इस टीजर पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। उन्हें क्या पसंद आया और 'थामा' का टीजर देखकर उनकी क्या राय है? चलिए जानते हैं।
'थामा' के टीजर पर क्या है जनता की राय?
एक यूजर ने लिखा, 'हॉरर और कॉमेडी का मिक्स देखना मुश्किल होता है, पर थामा के टीजर ने बैलेंस परफेक्ट तरीके से क्रैक कर दिया। ऑडियंस को हर सीन में थ्रिल फील हुआ। दिवाली का असली धमाका अब फिक्स है।' एक शख्स ने लिखा, 'थामा आउटस्टैंडिंग लग रही है। टीजर सिनेमाघरों में एक थ्रिलिंग राइड का वादा करता है। ऐसा लगता है जैसे Maddock के पास एक और मास्टरपीस है। ये आयुष्मान खुराना का कमबैक हो सकता है। रश्मिका मंदाना हमेशा की तरह बेहद हॉट लग रही हैं। इसके लिए बेसब्री से इंतजार है।'
---विज्ञापन---
'थामा' का टीजर फैंस को आ रहा पसंद
एक फैन ने लिखा, 'थामा का टीजर बेस्ट टीजर है, जो मैंने हाल ही में देखा है। फ्रेम, कलर ग्रेडिंग सब कुछ अच्छा है। ये मुझे स्ट्रेंजर थिंग्स की वाइब दे रहा है। ये स्त्री यूनिवर्स की अगली ब्लॉकबस्टर होगी। एक्साइटेड हूं।' कोई बोला, 'थामा का टीजर बढ़िया है। सिर्फ हिंदी वर्जन ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई के लिए तैयार है!' एक ट्वीट आया, 'एक टीजर में इतना कुछ? कैसे? हंसी, चिल, प्यार और पैसा वसूल वाइब्स। थामा सिर्फ फिल्म नहीं जश्न है।'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Coolie OTT Release: कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म? 5 दिन में कमाए 200 करोड़
रश्मिका और नवाजुद्दीन की फैंस ने की तारीफ
आपको बता दें, इस टीजर को देखने के बाद हर तरफ रश्मिका मंदाना की ही चर्चा हो रही है। फैंस की नजरें सिर्फ उन्हीं पर टिकी हुई हैं। वहीं, मलाइका अरोड़ा भी टीजर में आइटम नंबर करती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक डायलॉग इस टीजर की हाईलाइट बना हुआ है। वो जिस तरह कहते हैं 'क्या हुआ, रुक क्यों गए? पिछले 75 सालों से कोई रोमांस नहीं देखा मैंने। चालू रखो, कंटिन्यू।' वो देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी।