TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Coolie की रिलीज से पहले दिखा थलाइवा का जलवा, फैंस ने लुटाया प्यार, प्रसिद्ध मंदिर में हुई पूजा

Thalaiva Rajinikanth Fans Puja For Film Coolie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस उनकी आने वाली फिल्म ‘कुली’ की रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की सफलता के लिए थलाइवा के फैंस ने तमिलनाडु के प्रसिद्ध मंदिर में खास पूजा की।

Thalaiva Rajinikanth Fans Puja for Film Coolie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस के बीच थलाइवा की नई फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। मेकर्स ने जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है, तब से फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच थलाइवा के फैंस ने उनकी नई फिल्म 'कुली' की सफलता के लिए तमिलनाडु के प्रसिद्ध विनयगर मंदिर में खास पूजा की और फिल्म के पोस्टर के आगे कई सारे दिए जलाए।

थलाइवा के फैंस ने की ‘कुली’ के लिए पूजा

थलाइवा रजनीकांत के फैंस ने उनकी आने वाली फिल्म 'कुली' की सफलता के लिए जिस प्रसिद्ध विनयगर मंदिर में पूजा की है, वह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित है। इस खास पूजा का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस ने भगवान श्रीगणेश के इस मंदिर में फिल्म 'कुली' के पोस्टर लगाए हुए हैं। वहीं, मंदिर के बाहर फिल्म के बड़े से पोस्टर के आगे तमिल भाषा में मूवी के नाम की रंगोली बनाई और उस पर कई सारे दिए जलाए। वहीं, मंदिर के पुजारी फिल्म की सफलता के लिए पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त पर रिलीज होकर सुपरहिट हुई ये 6 फिल्में, Filmakers के लिए शुभ साबित हुआ स्वतंत्रता दिवस

टूटेंगे कमाई के रिकॉर्ड

'कुली' को लेकर फैंस के बीच बनी हाइप देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल के अनुसार, फिल्म अपने ओपनिंग डे पर भारत में 80 से 90 करोड़ की कमाई कर सकती है। वहीं, वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा बढ़कर 155 से 165 करोड़ हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.