Tere Ishk Mein X Review: बॉलीवुड एक्टर कृति सेनन और धनुष स्टारर रोमांटिक फिल्म 'तेरे इश्क में' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फिल्म को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है. यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक पर मिलियन्स में व्यूज हैं. इसके अलावा, फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब जब ये फिल्म थिएटर में रिलीज हो गई है तो इसको लेकर के रिव्यू आने भी शुरू हो गए हैं. फिल्म देखकर आने वाले लोग सोशल मीडिया पर भर-भर अपना रिव्यू दे रहे हैं. चलिए लोगों के रिव्यू पढ़ते हुए जानते हैं कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी?
लोगों को कैसी लगी फिल्म?
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तेरे इश्क में' के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक में कृति सेनन और धनुष की जोड़ी आग लगा रही है. रिलीज से पहले ही फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में फिल्म का पहला शो देखकर आने वाले लोगों ने एक्स पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है.
अपना रिव्यू शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तेरे इश्क में एक दमदार फिल्म है जो असली इमोशंस, दमदार कहानी और बेहतरीन परफॉर्मेंस से भरी है. पहला हाफ फास्ट और दिलचस्प है, जो माहौल को एकदम सही बनाता है, खासकर पहले 20 मिनट और इंटरवल ब्लॉक. दूसरे हाफ भारी ड्रामा, कई इमोशनल लेयर्स और एक जबरदस्त क्लाइमेक्स लाता है जो जोरदार हिट करता है.'
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'तेरे इश्क में: पहला हाफ अच्छा था, उसके बाद दूसरा हाफ औसत से बेहतर था. हालांकि दूसरे हाफ में कुछ बेड मुमेंट हैं, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म में कई अच्छे मुमेंट भी हैं और यह एक अच्छी एंटरटेनर है. ये बॉलीवुड में धनुष के लिए एक विनर लोडिंग रोल है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर आप कोई तमिल फिल्म या हिंदी फिल्म देखते हैं, तो धनुष का नाम स्क्रीन पर आने पर आप चौंक जाएंगे.'
वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'तेरे इश्क में' के टाइटल ट्रैक के दौरान अरिजीत सिंह की शानदार आवाज के साथ यह खूबसूरत गुनगुनाहट थिएटर में सुकून देती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तेरे इश्क में' में धनुष शानदार है और कृति सेनन की परफॉर्मेंस अद्भुत है. इस फिल्म के जरिए आनंद एल राय अपनी वापसी कर रहे हैं.'