TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Tere Ishk Mein BO Prediction Day 1: ‘तेरे इश्क में’ कितने करोड़ के साथ करेगी ओपनिंग? रिलीज से पहले ही मालामाल हुए मेकर्स

Tere Ishk Mein Box Office Prediction Day 1: कृति सेनन और धनुष की आने वाली फिल्म 'तेरे इश्क में' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत कर सकती है.

Tere Ishk Mein Box Office Prediction Day 1

Tere Ishk Mein Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और धनुष की आने वाली फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर यानी आज रिलीज होने जा रही है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से फैंस के बीच इस मूवी को लेकर बज बना हुआ है. इसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर भी देखने को मिला. जिससे फिल्म के मेकर्स रिलीज से पहले ही मालामाल हो चुके हैं. चलिए जानते हैं कि कृति और धनुष की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कितने करोड़ के साथ होगी?

'तेरे इश्क में' की एडवांस बुकिंग

कृति सेनन और धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' ने अपनी एडवांस बुकिंग से मेकर्स को मूवी रिलीज से पहले ही मालामाल बना दिया है. Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने एडवांस के जरिए अब तक 5.64 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग में करीब 2,40,780 टिकट बिक चुके हैं. वहीं, पूरे भारत में फिल्म के 13635 शो आवंटित किए जा चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि दिन के अंत तक और रात के शो में यह संख्या बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अब इस कंटेस्टेंट पर उतरा मालती चाहर का गुस्सा, लात मारकर बोलीं- तू यहीं डिजर्व करती है…

कैसी होगी 'तेरे इश्क में' की ओपनिंग

इसके अलावा, एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म के पॉजिटिव प्रमोशन की वजह से इसकी स्पॉट बुकिंग बढ़ने की भी उम्मीद है. फिल्म की एडवांस बुकिंग और लोगों के बीच इसके क्रेज को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कृति सेनन और धनुष की 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर 9 से 11 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग कर सकती है. बता दें कि फिल्म 'तेरे इश्क में' तमिल और हिंदी दोनों में रिलीज होगी. इसलिए इसे दक्षिण से भी फायदा होगा.

कृति सेनन और धनुष की फिल्म

कृति सेनन और धनुष की इस फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. आनंद एल राय ने कृति सेनन के साथ फिल्म का पहला टीजर शेयर किया था. तब से ही इस फिल्म को लेकर लोगों की हाइप बन गई. इसके बाद जब मूवी का ट्रेलर आया तो इसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी. इस फिल्म में एक बार फिर धनुष दिल जले आशिक के किरदार में नजर आने वाले हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.