लाल आंखें- सूजे होंठ, पूरा बिगड़ गया Uorfi Javed का चेहरा, ये बीमारी कौन सी?
Uorfi Javed Swollen Face
Uorfi Javed Swollen Face: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। उर्फी ने अपने फैशनसेंस की वजह से इंडस्ट्री में अब अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल से लोगों का दिमाग चकरा देती हैं और उसके बाद भी लोग सोशल मीडिया पर उर्फी को फॉलो करते है और इस बार उर्फी जावेद की लेटेस्ट पोस्ट देखकर उनके लोग परेशान हो गए है और सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस को क्या हो गया है।
उर्फी जावेद को क्या हुआ?
दरअसल, उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में उर्फी के आंखे लाल और बुरी तरह सूजी हुई हैं और दूसरी फोटो उनके होटों का भी वैसा ही हाल दिखाई दे रहा है। उर्फी के पूरे चेहरे में ही लाल धब्बे दिखाई दे रहे हैं और पूरे फेस की हालत खराब हो गई है। उर्फी जावेद के सूजे हुए फेस को देखकर लोग परेशान हो गए हैं, हालांकि उर्फी ने पोस्ट के कैप्शन में बताया है कि आखिर उनके फेस की ऐसी हालत कैसे हो गई है।
क्यों सूज गया उर्फी का फेस?
उर्फी जावेद ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मुझे अपने चेहरे के बारे में इतनी टिप्पणियां मिल रही हैं कि मैंने अपने फिलर्स का बहुत ज़्यादा यूज कर लिया है! मुझे बहुत बड़ी एलर्जी है, मेरा चेहरा ज्यादातर समय सूजा रहता है। मैं हर दूसरे दिन ऐसे ही उठता हूं, और मेरा चेहरा हमेशा सूजा रहता है। मैं हमेशा बहुत ज्यादा अनकंफर्टेबल फील करती हूँ।'
फिलर्स-बोटॉक्स करवाती हैं उर्फी
एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने आगे लिखा, 'फिलर्स नहीं है दोस्तों, एलर्जी है। इम्यूनोथेरेपी चालू है, लेकिन अगर आप अगली बार मुझे सूजे हुए चेहरे के साथ देखें। बस इतना जान लें कि मैं उन बुरे एलर्जी दिनों में से एक से गुजर रही हूँ, मैंने अपने नॉर्मल फिलर्स और बोटॉक्स के अलावा कुछ भी नहीं करवाया है, जो मैं 18 साल की उम्र से करवा रहा हूं। अगर आपको मेरा चेहरा सूजा हुआ दिखे तो मुझे और फिलर्स न लगवाने की सलाह न दें, बस सहानुभूति रखें और आगे बढ़ें।'
यह भी पढ़ें: लाल बैग लेकर हॉस्पिटल पहुंचे वरुण धवन, होने वाली है वाइफ नताशा की डिलीवरी?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.