Taylor Swift Wardrobe Malfunction: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अक्सर ही ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है। स्टेज और लाइव परफॉर्मेंस के समय भी अक्सर ही वॉर्डरोब मालफंक्शन के मामले में सामने आते रहते है और एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दुनियाभर में फेमस पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट इस समय अपने एरास टूर को लेकर सुर्खियों में है, मगर हाल ही में स्टेज पर परफॉर्म करते समय सिंगर वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं।
वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं सिंगर
‘पीपुल’ मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, मियामी टूर के दौरान सिंगर टेलर स्विफ्ट वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। दरअसल, मियामी में एरास टूर के दौरान टेलर स्विफ्ट व्हाइट कलर का खूबसूरत गाउन पहनकर स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। तभी अचानक से उनकी ड्रेस की चैन खुल गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: शादी के 6 साल बाद मां बनीं Yuvika Chaudhary, Prince Narula के घर गूंजी किलकारी
स्टेज पर खुली ड्रेस की चैन (Taylor Swift Wardrobe Malfunction)
जानकारी के मुताबिक, जब टेलर स्विफ्ट अपना ट्रैक ‘बट डैडी आई लव हिम’ परफॉर्म कर रही थीं, उनका सफेद रंग का कस्टम विविएन वेस्टवुड गाउन अचानक पीछे से खुल गया। ड्रेस की चैन खुलते ही दो साथी डांसर आगे आ जाती हैं और उनकी चैन बंद करने लगती है। एक्स पर एक यूजर द्वारा सिंगर का वो वीडियो शेयर किया गया है।
Taylor Swift’s wardrobe malfunction from Miami Night 1 #taylorswift #MiamiTSErasTour #erastour #swift pic.twitter.com/4MFea5pMdc
— bean (@squid_d_ward) October 19, 2024
सिंगर ने दोबारा स्टार्ट की परफॉर्मेंस
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि माइक हाथ में पकड़े टेलर स्विफ्ट स्टेज पर खड़ी हैं और उनकी ड्रेस की चैन खुली हुई है। उनके पीछे एक डांसर खड़ी है, जो उसे बंद करने की कोशिश कर रही है। तभी साइड में खड़ी एक दूसरी डांसर भी उसकी हेल्प करने आगे आती है और फिर दोनों मिलकर गाउन की चैन बंद कर देती हैं। चैन बंद होते ही सिंगर दोबारा से आगे बढ़कर परफॉर्म करना शुरू कर देती हैं। इस दौरान उनके पीछे खड़े लोग उनका वीडियो भी बनाते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘काले हिरण को पूजता है बिश्नोई समाज…’ सलमान-लॉरेंस के विवाद में कूदी एक्स गर्लफ्रेंड, बयान ने बढ़ाई हलचल