Karan Aujla Controversy: ‘तौबा तौब’ जैसे पॉपुलर गाना गाने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला विवादों में फंस गए हैं. दरअसल हाल ही में उनपर धोखेबाजी का आरोप लगा है और ये आरोप उनकी विदेशी गर्लफ्रेंड ने लगाए हैं. विदेशी गर्लफ्रेंड ने उनपर आरोप लगाया है कि वो शादीशुदा होते हुए उन्हें धोखा दे रहे थे. कैनिडियन सिंगर और एक्ट्रेस गौरी ने करण औजला पर दो महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि वो औजला के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन उनसे ये बात छिपाई गई कि वो शादीशुदा हैं. वहीं इस मामले से जुड़े कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. गौरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये भी दावा किया कि सिंगर ने उन्हें चुप कराने की कोशिश भी की थी.
कैनिडियन गर्लफ्रेंड ने खोली पोल
बता दें कैनिडियन सिंगर गौरी, इंस्टाग्राम पर Ms gori music के नाम से जानी जाती हैं. साथ ही, वो ट्विन रैप डुओ Nyx & Nym का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वो करण औजला के साथ रिलेशनशिप में थीं और बाद में उन्हें पता चला कि वो शादीशुदा हैं. उन्होंने बताया कि करण औजला ने उनके साथ चीट किया है.
---विज्ञापन---
लगाए गंभीर आरोप
अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट रीशेयर करते हुए गौरी ने लिखा, ‘इस साल मैंने सीखा कि कैसे मीडिया में किसी के बारे में झूठ कहा जाता है. मुझे इस बात का अंदाजा हुआ कि मेरा आवाज उठाना कितना जरूरी है और हर समय पूरी दुनिया में कितने लोगों को खामोश कराया जाता है.’ उनके पोस्ट पर लिखा है कि किसी फेमिनिस्ट के बारे में झूठ बोलो और फिर देखो.
---विज्ञापन---
वहीं दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में कैनेडियन सिंगर और एक्ट्रेस ने वो स्क्रीनशॉर्ट्स शेयर किए जिनमें करण औजला और उनके रिलेशनशिप का जिक्र है. इसपर गौरी ने लिखा कि महिलाओं किसी को अपने आप को कम मत समझने दो. लोगों का नजरिया कभी नहीं बदलने वाला.
करण औजला क्यों हैं शांत?
इस मामले को लेकर गौरी लगातार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ न कुछ पोस्ट कर रही हैं. ऐसे में साफ नजर आता है कि वो इस मामले में शांत नहीं बैठने वाली हैं. हालांकि इसे लेकर अभी करण औजला का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.