TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Tanvi The Great Review: दिल और सोच को छूती है अनुपम खेर की ये फिल्म, आंखों को नम कर देगी कहानी

Tanvi The Great Movie Review: अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी मूवी 'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। वहीं मूवी का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी की कहानी कैसी है?

Tanvi The Great Movie Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर अपनी अपकमिंक मूवी 'तान्वी द ग्रेट' के लिए सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस मूवी से उन्होंने 22 साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। अनुपम खेर भारत में 'तन्वी द ग्रेट' को को रिलीज करने से कान्स फिल्म फेस्टिवल से लेकर न्यूयॉर्क फिल्म फेस्ट तक ले गए, जहां सभी ने इस मूवी के तारीफों के पुल बांधे। यहां तक की उन्होंने दिल्ली-मुंबई में भी अपने दोस्तों के लिए मूवी का प्राइवेट शो रखा था। अब 18 जुलाई को ये सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इससे पहले मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है। तो चलिए मूवी की कहानी जानने के लिए E24 का ये रिव्यू पढ़ें। यह भी पढ़ें: Good Wife: हॉलीवुड की ऐसी वेबसीरीज जो बॉलीवुड में बनी और साउथ में भी, OTT पर देखें

मूवी की कहानी

फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' एक ऑटिस्टिक लड़की की कहानी है जो समाज की सीमाओं को पार कर अपने हौसलों से सबको चौंका देती है। फिल्म कहती है 'हां, आप अलग हैं लेकिन कम नहीं', जिसे अनुपम खेर ने बखूबी स्क्रीन पर दिखाया है। वहीं ये फिल्म ऑटिज्म को बीमारी समझने वालों के लिए एक आई ओपनर की तरह है। ‘सितारे जमीन पर’ की तरह ये फिल्म भी बताती है कि स्पेशल बच्चे किसी से कम नहीं, बस उन्हें समझने और सपोर्ट की जरूरत है। वहीं इस फिल्म की सबसे खास बात है कि इसकी कहानी अनुपम खेर ने अपनी भतीजी 'तन्वी' से प्रेरित होकर लिखी है। क्लाइमैक्स में रील और रियल तन्वी की मुलाकात को भी दिखाया गया है, जो ऑडियंस को इमोशनल कर देगी। अनुपम खेर का डायरेक्शन यहां और भी असरदार दिखाया। मूवी में एम.एम. कीरवानी ने म्यूजिक दिया है जो कहानी को और मजबूत बनाता है।

स्टार कास्ट

स्टार कास्ट की बात करें तो तन्वी के रोल में शुभांगी दत्त ने डेब्यू किया है। उन्होंने अपने डेब्यू से ही दिखा दिया कि वो पूरी फिल्म की जान हैं। वहीं उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से ही क्लासेस ली हैं। शुभांगी को देखकर लगता है कि वो 'तन्वी' ही हैं। उनकी परफॉर्मेंस कमाल लगी।

सपोर्टिंग कास्ट

अनुपम खेर ने मूवी को डायरेक्ट करने के साथ-साथ एक्टिंग भी की है। उन्होंने मूवी में रिटायर्ड कर्नल प्रताप रैना का किरदार बखूबी निभाया है। उनके साथ-साथ मूवी में अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, जैकी श्रॉफ और करन टैकर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

फिल्म के VFX

फिल्म में कुछ लॉजिकल सवाल भी दिखाई देते हैं। जैसे SSB का इंटरव्यू, फिजिकल और लिखित एक दिन में कैसे हुआ? या आर्मी इतनी जल्दी किसी केस में कैसे आगे बढ़ती है? लेकिन ये सवाल तब मायने नहीं रखते जब कहानी सीधे दिल को छू रही हो। वहीं VFX की बात करें तो वो और थोड़े बेहतर हो सकते थे खासकर सियाचिन वाला सीक्वेंस, लेकिन इमोशन इतना मजबूत है कि ध्यान नहीं जाता।

फाइनल वर्डिक्ट

'तन्वी द ग्रेट' एक प्रेरणादायक फिल्म है, जो दिल और दिमाग दोनों को छूती है। ये फिल्म एक थेरेपी जैसी लगती है जो पॉजिटिविटी भर देती है। इसे हम 4 स्टार देते हैं। यह भी पढ़ें: Saiyaara ने Advance Booking में मेकर्स को किया मालामाल, जानें कितने करोड़ की कर डाली कमाई

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.