मशहूर प्रोड्यूसर Mano Akkineni का निधन, सलमान संग पुरानी फोटो शेयर कर डायरेक्टर ने दी श्रद्धांजलि
Mano Akkineni file photo
Mano Akkineni Passed Away: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। जानी-मानी फिल्म निर्माता मनो अक्किनेनी का निधन हो गया है। चेन्नई में फिल्म प्रोड्यूसर मनो ने आखिरी सांस ली है और उनकी मौत की पुष्टि उनकी करीबी दोस्त और मशहूर डायरेक्टर सुधा कोंगरा प्रसाद ने की है। सुधा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेस्ट फ्रेंड के निधन की जानकारी देते हुए एक इमोशनल नोट साझा किया है। साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने वाली मनो अक्किनेनी के अचानक निधन की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 से पहले देखें ये फिल्में, ढोंगी बाबाओं की खोलती हैं पोल
नहीं रहीं प्रोड्यूसर मनो अक्किनेनी (Mano Akkineni Passed Away)
तमिल फिल्म निर्माता मनो अक्किनेनी का दो दिन पहले निधन हो गया है और उन्होंने चेन्नई में अंतिम सांस ली। हालांकि उनकी मौत की वजह को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अजित कुमार की किरीदम, माधवन की 13बी और विष्णु विशाल और श्रीकांत स्टारर द्रोही में मनो ने काम किया है। उनके निधन से उनके दोस्त को गहरा सदमा पहुंचा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक नोट लिखा है।
सुधा कोंगरा ने दी श्रद्धांजलि
सोरारई पोटरु और सरफिरा फिल्मों की डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अपनी सबसे अच्छी दोस्त को श्रद्धांजलि दी है। जो उन्होंने फोटो शेयर की है, उसमें सुधा और मनो के बीच में सुपरस्टार सलमान खान खड़े नजर आ रहे हैं। यह फोटो साल 2008 में सलमान के पनवेल फार्महाउस पर क्लिक की हुई है।
दोस्त ने लिखा इमोशनल नोट
सुधा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मेरी पहली निर्माता और सबसे अच्छी दोस्त। RIP मनो अक्किनेनी। और आप ऊपर के सितारों के बीच भी उतनी ही चमकते रहें, जितने आप इस धरती पर चमकते थे। मैं आपको बहुत याद करूंगी। आपने हमेशा मेरे पहले कट देखे हैं और मेरी पहली दर्शक रहे हैं... आज मैं जो फिल्म कर रही हूं, वह मैं तुम्हें समर्पित करती हूं मनो, क्योंकि मैं जानती हूं कि तुम सिनेमा, सिनेमा और सिनेमा के सबसे बड़े प्रेमियों में से एक के रूप में मेरी हर हरकत पर नजर रखोगी। दो पागल फैन लड़कियां - 2008, पनवेल।'
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में आंखें देख ऑफर हुई मूवी, मोनालिसा को मिला लीड रोल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.