TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bigg Boss 18 से बेघर होते ही बग्गा ने किए 3 बड़े खुलासे, बताया सबसे फेक कौन?

Bigg Boss 18 Tajinder Bagga Eviction: 'बिग बॉस 18' से तेजिंदर सिंह बग्गा का एविक्शन हो गया। घर से बेघर होने के बाद अब बग्गा ने घरवालों की पोल खोली है और इसके साथ ही उन्होंने कुछ खुलासे भी किए हैं।

Tajinder Bagga file photo
Bigg Boss 18 Tajinder Bagga Eviction: इस 'वीकेंड का वार' में 'बिग बॉस 18' से तेजिंदर सिंह बग्गा का एविक्शन हो गया है। बग्गा जी आखिरकार शो से आउट हो गए हैं और बेघर होने के बाद उन्होंने अपने दिल की बातें शेयर की हैं। तेजिंदर सिंह बग्गा का लॉग आउट वीडियो जियो सिनेमा पर शेयर किया गया है, जिसमें वो घरवालों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर रहे हैं। बग्गा ने शो में लंबा समय बिताया है, ऐसे में उन्होंने बाहर आने के बाद कुछ घरवालों की पोल भी खोली है।

बेघर हुए तेजिंदर सिंह बग्गा 

तेजिंदर सिंह बग्गा 15 दिसंबर के एपिसोड में बेघर हो गए हैं, क्योंकि उन्हें नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से सबसे कम वोट मिले हैं। कम वोट मिलने के चलते वो घर से आउट हो गए हैं और उन्होंने अब खुद बताया है कि वो पिछले कुछ समय से काफी लो फील कर रहे थे, ऐसे में वो खुद ही जाना जा रहा था। उनका कहना है कि वो बिना बात के लड़ाई नहीं कर सकते हैं, वो कैमरे के लिए खुद को नहीं बदल सकते हैं। यह भी पढ़ें: ईशा-अविनाश का टॉप 5 से पत्ता साफ, इस मामले में आगे निकले रजत दलाल

करणवीर मेहरा पर निकाली भड़ास

करणवीर मेहरा पर अपनी भड़ास निकालते हुए तेजिंदर सिंह बग्गा ने कहा कि वो घर पर उन पर पर्सनल अटैक करते थे। कई बार उन्होंने करण को ऐसा करने से मना किया था, लेकिन उसके बावजूद वो उन पर बाहर की बातें करके अटैक करता था। बग्गा ने कहा कि वो पर्सनल अटैक की वजह से काफी परेशान हो गए थे।

बिग बॉस 18 में सबसे फेक कौन?

बिग बॉस 18 में सबसे बड़ा फेक दिग्विजय सिंह है, क्योंकि वो घर में क्या कहते हैं, वो खुद ही समझ नहीं पाते हैं। घर में सभी लोगों में से सबसे फेक कंटेस्टेंट लगते हैं।

रजत दलाल पर बग्गा का बड़ा बयान

रजत इस घर में सबसे शातिर हैं, लेकिन वो घर में आज आपके साथ है और वो कल आपके साथ होंगे या नहीं। इसे लेकर तो रजत दलाल खुद भी नहीं बोल सकते हैं। Bigg Boss 18 से बेघर होते ही बग्गा ने किए 3 बड़े खुलासे, बताया सबसे फेक कौन?

वीकेंड पर न बनाए 'चाय'

बिग बॉस 18 से आउट होते ही तेजिंदर सिंह बग्गा ने अपने एविक्शन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बग्गा ने कहा कि वो वीकेंड के वार पर चाय बना रहे थे, तभी एकदम से सलमान खान वापस आ गए थे। उस समय उनके मन में ख्याल आया था कि आखिरी बार एलिस ऐसे ही चाय बना रही थी और तभी उसका एविक्शन हो गया था। उसी तरह मेरे साथ इस बार हुआ, ऐसे में मैं सभी घरवालों से कहना चाहता हूं कि वीकेंड के वार पर चाय न बनाए। यह भी पढ़ें: म्यूजिक जगत को 1 दिन में दूसरा झटका, Zakir Hussain के बाद मशहूर सिंगर का निधन    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.