Taapsee Pannu Saree Look: नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी की हिट फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ दस्तक देने जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इस फिल्म में तापसी साड़ी में कहर ढाती दिखाई देने वाली है। वैसे तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपने एक से बढ़कर एक साड़ी लुक शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा। हर लुक में तापसी अच्छी लगती हैं लेकिन साड़ी में भी एक्ट्रेस की बोल्डनेस का कोई जवाब नहीं है।
साड़ी में तापसी का जलवा
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। जींस हो या शॉर्ट ड्रेस तापसी हर लुक में ही कमाल लगती हैं, मगर साड़ी में उनका जलवा ही अलग है। साड़ी में तो तापसी कहर ढाती हैं और हर कोई उनको देखता ही रह जाता है।
लाल साड़ी में तापसी की हॉटनेस
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपनी लाल साड़ी में कुछ फोटोज साझा की है, जिनमें उनकी खूबसूरती निखर कर आ रही है। लाल रंग की साड़ी में तापसी अपने कर्वी फिगर को अच्छे से फ्लॉन्ट कर रही है और उनका यह लुक काफी हॉट लग रहा है।
यह भी पढ़ें:इंटीमेट सीन से ‘मिर्जापुर 3’ की ‘सलोनी भाभी’ ने लूटा दिल, असल जिंदगी में भी हैं एकदम बिंदास
बारिश में सफेद साड़ी
बारिश में छाता पकड़े सफेद रंग की साड़ी पहने तापसी पन्नू की बोल्डनेस का कोई जवाब नहीं है और वो इस फोटोशूट में छाते के साथ एक से बढ़कर एक किलर पोज दे रही हैं। तापसी ने अपने बालों में लाल रंग के गुलाब भी लगाए हुए हैं, जो उनके इस लुक को और निखार रहे हैं।
साड़ी में दिए कातिलाना पोज
तापसी पन्नू ने ब्लू कलर की साड़ी में लेटे हुए फोटोशूट कराया है, जिसमें उनकी कातिलाना अदाएं देखकर हर कोई अपना दिल उन पर हार जाएगा। लाल हो या सफेद मगर तापसी ने नीली साड़ी में बोल्डनेस का लेवल हाई कर दिया है और उनके इस लुक पर फैंस भी फिदा हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:Hariyali Teej पर Alia Bhatt के इन लुक्स को करें ट्राई, नहीं हटेगी पिया की नजर