Misha Agarwal के निधन पर बोलीं तापसी पन्नू, कहा- मुझे डर है कि 1दिन…
Taapsee Pannu
Misha Agarwal Death: सोशल मीडिया की मशहूर इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल महज 24 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गई हैं। अपने 25वें जन्मदिन से ठीक 2 दिन पहले मीशा ने सुसाइड कर लिया। मीशा अग्रवाल के परिवार ने खुद मीशा की मौत की असली वजह का खुलासा किया है और बताया है कि मीशा ने खुद अपनी जान ली है, वो पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कम होने की वजह से परेशान थी। इस चीज को मीशा ने अपने ऊपर काफी ज्यादा हावी कर लिया था और इसी वजह से उसने मौत को गले लगा लिया।
मीशा अग्रवाल जो अपने फनी वीडियोज के जरिए लोगों के बीच खास पहचान बना चुकी थीं, उसके इतने बड़े कदम उठाने की असली वजह जानकर हर कोई दंग है। मीशा अग्रवाल के निधन का असली कारण जानने के बाद खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस पर रिएक्शन दिया है और बताया है कि इस बात का डर उनको लंबे समय था। तापसी पन्नू ने मीशा अग्रवाल की निधन पर शोक जताते हुए एक लंबा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: कैसे गई इन्फ्लुएंसर Misha Agrawal की जान? दोस्त की पोस्ट से मिला हिंट
तापसी पन्नू ने बताया हार्टब्रेकिंग
मीशा अग्रवाल के निधन की असली वजह जानकर तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'ये कुछ ऐसा है जिसका डर मुझे बहुत समय से था, क्योंकि मेरे आसपास बहुत से लोग इसे लेकर जुनूनी हैं। मुझे डर है कि एक दिन ऐसा आएगा जब यहां की संख्याएं जीने के प्यार पर हावी हो जाएंगी। डर है कि आभासी प्यार की सख्त जरूरत आपको अपने आस-पास के वास्तविक प्यार के प्रति अंधा बना देगी। और लाइक और कमेंट की ये संतुष्टि और मान्यता उन डिग्री को पीछे छोड़ देगी जो आपको ज्यादा मूल्यवान बनाती हैं। ये देखना दिल तोड़ने वाला है।'
'इंस्टाग्राम' बना मीशा की मौत की वजह
दरअसल, मीशा अग्रवाल के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही लोगों के मन में सवाल थे कि आखिर अचानक मीशा को क्या हुआ? ऐसे में आज मीशा के निधन के 6 दिन बाद उनके परिवार ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैस 24 साल की मीशा ने इंस्टाग्राम को अपनी पूरा दुनिया बना लिया था। मीशा का ड्रीम 1 मिलियन फॉलोअर्स करना था और मीशा के मोबाइल की स्क्रीन पर भी वो साफ नजर आता है।
यह भी पढ़ें:Misha Agarwal की निधन की असली वजह रिवील, 6 दिन बाद परिवार ने खोला राज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.