Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

‘हसीन दिलरुबा’ जिसने पति के दोस्त संग मनाई रंगरलियां, ब्रेस्ट से टच करता भगवान का लॉकेट पहन की ‘मनमर्जियां’ तो हुई ट्रोल, बताएं कौन?

Taapsee Pannu Birthday:  बॉलीवुड सिनेमा की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली तापसी पन्नू अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं, उन्होंने आज अभिनेत्री का बर्थडे है तो चलिए उन्हें हैप्पी बर्थडे बोलते हुए उनके बारे में कुछ बातें ही कर लेते हैं...

Taapsee Pannu
इमेज क्रेडिट : Google

Taapsee Pannu Birthday: मासूम सा चेहरा और कर्ली हेयर खूबसूरती ऐसी की जो देखे दीवाना हो जाए। कभी नहीं थी एक्ट्रेस बनने की तमन्ना लेकिन किस्मत ने बना दिया शानदार अभिनेत्री। देसी छोरी जिसका विदेशी पर आया दिल तो कर ली सीक्रेट वेडिंग। सोच तो जरूर रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। चलिए बता ही देते हैं, दरअसल हम तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की बात कर रहे हैं जिनका एक अगस्त को बर्थडे है। तापसी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका और विवादों का गहरा नाता है। कभी बॉयफ्रेंड को लेकर खबरों में आई तो कभी अपने विवादित बयानों की वजह से। ये जन्मदिन उनके लिए बाकी सभी से खास है। चलिए जानते हैं कि अब इस बार ऐसी कौन सी खास बात है। साथ ही उनके बारे में कुछ और भी जो कम ही लोगों को पता है…

नहीं बनना चाहती थी एक्ट्रेस

तापसी जितनी अच्छी एक्टिंग में हैं उतनी ही अच्छी पढ़ाई में भी थी। एक्ट्रेस के 12वीं में 90% नंबर आए थे। उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी लेकिन किस्मत ने ऐसी बाजी पलटी की की वो आज इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तापसी हीरोइन नहीं बल्कि इंजिनियर बनना चाहती थीं। लेकिन अचानक से उनका मन बदला और वो मॉडलिंग में करियर बनाने के बारे में सोचने लगीं।

ऐसे की एक्टिंग करियर की शुरुआत

तापसी पन्नू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ की फिल्म से की। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले वो करीब 11 साउथ की फिल्में की। इसके बाद उन्होंने साल  2013 में फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और गाजी अटैक, जुड़वा  2, हसीन दिलरुबा, मनमर्जियां, और डंकी जैसी कई हिट फिल्में दी।

जानकारी के लिए बता दें कि तापसी ने साल  2008 में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने मॉडलिंग के दौरान रिलायंस ट्रेंड्स, रेड एफएम, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के साथ भी काम किया।

पति के दोस्त संग की मनाई रंगरेलियां

एक्ट्रेस काफी चर्चाओं में रहीं हैं, उन्होंने एक फिल्म की थी जिसका नाम था हसीन दिलरुबा। इस मूवी में उनके साथ विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे थे। एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने डबल किरदार से ऐसा रंग जमाया की देखने वाले हैरान रह गए। दरअसल फिल्म में तापसी ने शादीशुदा महिला का किरदार अदा किया था, लेकिन वो फिर भी अपने पति के दोस्त के साथ रंग रलियां मनाती हैं।

हालांकि इस रोल की वजह से वो काफी ट्रोल भी हुईं लेकिन लोगों ने उनके रोल को पसंद भी किया। इसके अलावा वो विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां की वजह से भी चर्चा में रहीं।

लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की शादी

तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से होली के आसपास साल  2024 में सीक्रेट वेडिंग कर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि शुरुआत में तो उन्होंने शादी पर चुप्पी साधे रखी लेकिन बाद में सच सामने आ ही गया। अब खबरें ये हैं कि वो इंडिया छोड़कर अपने पति के साथ विदेश में ही शिफ्ट होने वाली हैं। तापसी के लिए ये बर्थडे बेहद खास है क्योंकि ये उनकी शादी के बाद का पहला जन्मदिन है।

यह भी पढ़ें :  नहीं मिला काम तो सुसाइड करने का आया ख्याल

First published on: Jul 31, 2024 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.