TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘कभी धोखा नहीं देंगे…’, इंटरफेथ मैरिज पर बोलीं स्वरा भास्कर, बेटी के लिए अपनाए सारे रीति-रिवाज

Swara Bhasker On Her Interfaith Marriage With Fahad Ahmad: स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने 2023 में शादी की थी. जिसके बाद लोग अक्सर उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. हाल ही में स्वरा ने एक इंटरव्यू में अपने इंटरफेथ मैरिज के बारे में खुलकर बात की और बताया कि इससे उनके रिश्ते पर क्या असर पड़ा है.

स्वरा भास्कर ने की अपनी इंटरफेथ मैरिज को लेकर बात (photo source- instagram)

Swara Bhasker On Her Interfaith Marriage With Fahad Ahmad: स्वरा भास्कर फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पॉलिटिशियन फहाद अहमद से साल 2023 में शादी की थी और इसी साल उन्होंने एक बेटी को भी जन्म दिया जिसका नाम राबिया रमा अहमद है. फहाद और स्वरा की मुलाकात साल 2020 में हुई थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी जो बाद में प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी कर ली. सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उन्हें अलग धर्म में शादी करने के लिए ट्रोल करते रहते हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में स्वरा से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछा गया.आइए जानते हैं स्वरा ने क्या जवाब दिया?

स्वरा भास्कर का जवाब

हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके इंटरफेथ शादी की वजह से दोनों के बीच कोई दिक्कत आई है. इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस को रैपिड फॉर्मेट में देना था, तो स्वरा ने बेझिझक कहा कि कोई परेशानी नहीं है. आगे वह कहती हैं कि एक इंसान का अच्छा और ईमानदार होना ही सबसे जरूरी होता है. उन्हें यह ईमानदारी फहाद के प्यार में नजर आती है, और वह उनके साथ खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. स्वरा का मानना है कि फहाद उन्हें कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और ना कभी धोखा देंगे.

बेटी राबिया को सभी धर्मों के बारे में बताएंगी

स्वरा ने स्क्रीन के साथ हुए एक इंटरव्यू में बताया कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी सभी धर्मों और संस्कृतियों के बारे में जाने. उन्होंने कहा कि वह हर चीज में विश्वास रखती हैं. स्वरा ने बताया कि जब से उनकी बेटी हुई है, वह फहाद से हमेशा कहती हैं कि सभी धर्मों से जुड़े रीति-रिवाज अपनाए ताकि उनकी बेटी सुरक्षित रहे. स्वरा ने यह भी बताया कि उन्होंने बेटी के लिए हर रिचुअल किए भी हैं. और आगे सोचती हैं कि क्या कोई क्रिस्चियन रिवाज भी है. अंत में वह बताती हैं कि अगर कभी राबिया की तबीयत थोड़ी बिगड़ जाती हैं तो वह फहाद से प्रार्थना करने को कहती हैं.

यह भी पढ़ें:-एपी ढिल्लों ने किया इंडिया टूर ‘वन ऑफ वन’ का ऐलान, दिल्ली-पुणे समेत 8 शहरों में करेंगे लाइव परफॉर्म


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.