अभी तो हिंदू-मुस्लिम शादी है, बच्चे पर भी बवाल तय, सोनाक्षी-जहीर के रिश्ते पर बोलीं स्वरा भास्कर
Swara Bhasker On Sonakshi-Zaheer Wedding: सलमान खान के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी 23 जून को अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उन दोनों के शादी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं।
विवादों से स्वरा का गहरा नाता
अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर ही सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बीते कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। कभी ईद पर उनके शाकाहारियों को लेकर विवादित ट्वीट करने को लेकर तो कभी फिल्में ना मिलने पर अपने बयान को लेकर वो खबरों में बनी हुई हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर भी चौंकाने वाली बात बोल दी है।
लव जिहाद को बताया मिथ
स्वरा भास्कर ने कनेक्ट साइल से बातचीत के दौरान सोनाक्षी और जहीर की शादी के सवाल पर कहा, आधुनिक भारत का सबसे बड़ा मिथ तो लव जिहाद है, जहां मुस्लिम लड़का एक हिंदू लड़की से शादी करता है। ये मुझ पर भी लागू होता है और हमारे देश में 14 फरवरी को इंटरफेथ कपल्स को रियल में पीटा जाता है।
सोनाक्षी की शादी पर बोली स्वरा भास्कर
सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर स्वरा भास्कर ने कहा, वो अपनी पर्सनल लाइफ में क्या करते है, शादी करते है या नहीं। यह लड़का और लड़की पर निर्भर करता है, वो शादी, निकाह, या फिर कोर्ट मैरिज करें, ये उनकी मर्जी है। यह सोनाक्षी की जिंदगी है और उसने अपना पार्टनर चुन लिया है और उसने उसे पसंद कर लिया है। ऐसे में मुझे ये समय बर्बाद करने वाली बहस लगती है।
जल्द ही खत्म नहीं होगा
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हमारे देश में लोगों को अपने काम से काम रखने से ज्यादा दूसरों की लाइफ में घुसने में ज्यादा मजा आता है। रूको और देखना, जब उनका बच्चा होगा तो बच्चे के नाम को लेकर भी एक अलग बहस देखने को मिलेगी। मेरी बेटी और करीना के बेटों के टाइम हम ये सब देख चुके हैं। यह बहुत ही बेवकूफी भरा है और जल्द ही खत्म भी नहीं होने वाला है।
यह भी पढ़ें: एक्टर ने गर्लफ्रेंड को प्राइवेट पार्ट की फोटो भेजने वाले सिरफिरे फैन की ली जान? सपोर्ट में उतरी फेमस को-स्टार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.