‘पूरी दुनिया इसमें शामिल…’, स्वरा भास्कर ने पोस्ट शेयर कर की इजराइल हमलों की निंदा
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने गाजा पर इजरायल की तरफ से हुई एयर स्ट्राइक पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर की है। साथ ही उन्होंने बताया कि गाजा और फिलिस्तीन में हुए हमले कितने ज्यादा इमोशनल कर देने वाले हैं। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर क्या कुछ लिखा?
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की ‘किंग’ में दीपिका की एंट्री? खबरों के बीच डायरेक्टर ने क्यों बोला ‘झूठ’
शेयर किया इमोशनल पोस्ट
स्वरा ने कुछ घंटों पहले ही इमोशनल पोस्ट शेयर की। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हर दिन जब हम चुपचाप इस लाइव स्ट्रीम किए गए नरसंहार को देखते हैं और कुछ नहीं करते.. मानव जाति, दुनिया धीरे-धीरे मर रही है। इजराइल को जो दुष्टता और बुराई करने की अनुमति दी जा रही है, उसके लिए कोई शब्द नहीं है। पूरी दुनिया इसमें शामिल है।'
क्या बोलीं एक्ट्रेस
वहीं एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'मैं हर रोज अपनी खुशहाल जिंदगी जीती हूं। मैं मेकअप करती हूं, मैं ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं, सेल्फी पोस्ट करती हूं, अपनी बेटी के साथ खेलते हुए या फिर जन्मदिन मनाते हुए फोटोज भी क्लिक करती हूं, इंस्टा पर रील्स स्क्रॉल करती हूं और ये कभी बंद नहीं होता। वहीं हर रोज एक रोते हुए माता-पिता को भी देखती हूं। टेंट में लोगों को जिंदा जलाया जा रहा है। लोगों को जिंदा जलाना सामान्य नहीं है, बच्चों को मारना सामान्य नहीं है, बम सामान्य नहीं हैं।'
लोगों से किया आग्रह
एक्ट्रेस ने वेस्टर्न दुनिया पर युद्ध और हथियार बनाने और सामान्यता की आड़ में नरसंहार करने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने फिलिस्तीनी झंडे वाली इमोजी लगाकर लोगों से नरसंहार के खिलाफ आवाज उठाने का भी आग्रह किया। एक्ट्रेस की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: OTT पर धमाल मचा रही ‘सिंगर’ की सीरीज, टॉप 3 में बनाई जगह, JioHotstar पर है मौजूद
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.