ब्रेकअप के बाद भी दिल के करीब हैं सुष्मिता सेन समेत ये 5 सेलेब्स, सलमान खान टॉप पर
Bollywood Ex couples become Friends: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीती रात एक्ट्रेस को अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल उनको प्रोटेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं। सुष्मिता और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी दोनों एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने एक्स पार्टनर के साथ स्पेशल बॉन्ड रखते हैं।
सलमान खान-कैटरीना कैफ
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान और कैटरीना कैफ आता है। एक समय पर सलमान और कैटरीना के रिलेशनशिप की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में खूब हुआ करती थी। दोनों के अलग होने से इनके फैंस को काफी बुरा भी लगा था। मगर ब्रेकअप के बाद भी कैटरीना और सलमान दोस्ते है और आज वो विक्की कौशल की वाइफ हैं। सलमान के घर गणेश चतुर्थी की पूजा में कैटरीना और विक्की जरूर शामिल होते हैं और उन दोनों के साथ सलमान खान का अच्छा बॉन्ड है।
दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी तो दर्शकों को काफी पसंद है और एक टाइम पर दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर रहे थे। इतना ही दीपिका ने तो एक्टर के नाम का टैटू तक करवा लिया था। आज दोनो ही स्टार्स अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं और ब्रेकअप के बाद दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है और अवॉर्ड शो के दौरान उनको अक्सर साथ में बातें करते देखा जाता है।
आमिर खान-किरण राव
आमिर खान भी अपनी दूसरी वाइफ किरण राव से अब तलाक ले चुके हैं, मगर दोनों को अक्सर ही एक-साथ स्पॉट किया जाता है। आमिर के घर की हर पार्टी किरण के बिना अधूरी है और यह दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त है।
डीनो मोरिया-बिपाशा बसु
हॉरर फिल्म 'राज' में डीनो मोरिया और बिपाशा बसु की जोड़ी लोगों को काफी पसंद किया गया था। मॉडलिंग के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था। मगर फिर दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए थे, लेकिन आज भी दोनों अच्छे दोस्त है। बिपाशा और करण की शादी में भी डीनो मोरिया पहुंचे थे और कपल के साथ उनकी फोटो भी वायरल हुई थी।
सलमान खान-संगीता बिजलानी
सलमान खान और संगीता बिजलानी को अलग हुए अब काफी साल बीत गए है और आज भी दोनों के बीच दोस्ती कायम है। संगीता और सलमान दोनों को कई मौके पर साथ में स्पॉट किया गया है और दोनों साथ में जमकर मजाक-मस्ती भी करते हैं।
यह भी पढ़ें:नई दुल्हन को धोखा दे ये एक्टर किसी और संग हुआ इंटीमेट, इंटरव्यू में फिल्ममेकर का बड़ा खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.