शादी पर Sushmita Sen का बड़ा खुलासा, एक्स बॉयफ्रेंड संग दोस्ती को लेकर भी कह दी ये बात
Sushmita Sen
Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो कब शादी करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड संग अपनी दोस्ती से लेकर कई चीजों पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के चलते एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं।
लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं एक्ट्रेस
अकेले अपने दम पर अपनी लाइफ जीने वाले लोगों के लिए सुष्मिता एक बड़ी इंस्पिरेशन हैं, वो एक स्ट्रांग वुमन हैं, जो अपनी बातों और राय को सबके सामने रखने से झिझकती नहीं हैं। सुष्मिता सेन को अक्सर ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ स्पॉट किया जाता है, दोनों का काफी टाइम पहले ही ब्रेकअप हो चुका है। मगर आज भी दोनों हमेशा साथ-साथ रहते हैं और रोहमन का आज भी एक्ट्रेस की बेटियों के साथ भी खास कनेक्शन है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता ने एक्स के साथ दोस्ती पर रिएक्शन दिया।
एक्स बॉयफ्रेंड संग दोस्ती पर सुष्मिता
इंडल्ज को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन से एक्स से दोस्ती रखने को लेकर सवाल पूछा गया। तब एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, 'कोई भी एक्स के साथ दोस्ती रख सकता है, लेकिन ये मुश्किल और थोड़ा कंफ्यूज करने वाला है। यह तभी संभव हो सकता है जब आपको पता हो कि कब और कहां एक सीमा रेखा खींचनी है। लेकिन यह संभव है क्योंकि मैंने इसे होते देखा है, और मैं लकी हूं कि ये मेरी लाइफ में भी है।'
शादी के सवाल पर क्या बोलीं पूर्व मिस यूनिवर्स
इंडल्ज को दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता से सवाल पूछा गया कि वो कब शादी करेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, किसी को भी अपनी बायोलॉजिकल घड़ी और समाज के बारे में सोचकर शादी का फैसला नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही सुष्मिता ने आगे कहा कि जब सही इंसान हो और अगर वो मेरे द्वारा तय की गई सूची पर सही साबित होता है, तो मैं निश्चय ही शादी कर लूंगी।
यह भी पढ़ें: TBMAUJ OTT Release:कब और कहां देखें शाहिद-कृति की फिल्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.