Sushmita Sen: एक ऐसी लड़की जो किसी रॉयल परिवार से नहीं बल्कि मिडिल क्लास फैमिली से आती है। लेकिन आंखों में सपने बड़े सजाए और 30 साल पहले रच दिया इतिहास। हम बात कर रहे हैं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की उन्होंने आज ही के दिन 21 मई साल 1994 को मिस यूनिवर्स ताज अपने सिर सजा देश का नाम रोशन किया था। अब तीस साल पुराने उस पल को याद कर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, साथ में एक लंबा चौड़ा सा नोट भी लिखा है। उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए अपने चाहने वालों को शुक्रिया कहा और इतने साल की जर्नी को थोड़े से शब्दों में बयां किया।
शेयर की पुरानी तस्वीर
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक पुरानी फोटो शेयर की है। इसमें आप देख सकते हैं कि उन्होंने एक बच्ची को गोद में उठाया हुआ है। बच्ची और एक्ट्रेस ने ट्यूनिंग की हुई है और व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है। अभिनेत्री के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल बिखरी हुई है, और उन्होंने नोट में लिखा- ‘यह छोटी लड़की, जिससे मैं एक अनाथालय में मिली थी, उसने मुझे एक 18 साल की लड़की को जीवन का सबसे मासूम लेकिन गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आज तक जी रही हूं। कैद किया गया यह क्षण 30 साल पुराना है।” मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत आज पुरानी हो गई है!!!’
भारत को दिया धन्यवाद
एक्ट्रेस ने अपने नोट में आगे लिखा- ‘यह कैसी यात्रा रही ये आप जान ही रहे हैं और ये आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी…हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बने रहने के लिए भारत को धन्यवाद!!’ अनंत प्यार और अपनेपन के लिए फिलीपींस को धन्यवाद…।
मैं सभी से प्यार करती हूं
सुष्मिता सेन ने अपने नोट में आगे लिखा कि ‘दुनिया भर में मेरे सभी प्रिय प्रशंसकों, दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों को… पता है कि, आप में से प्रत्येक ने मेरे जीवन में बदलाव लाया है और मुझे उन तरीकों से प्रेरित किया है जिनके बारे में आप कभी नहीं जानते थे! ऐसे में मैं प्यार महसूस करती हूं! !! इस सम्मान के लिए आपका धन्यवाद!!! मैं आप सभी लोगों से बहुत प्यार करती हूं।
यह भी पढ़ें: पहले नफरत फिर प्यार, अजब प्रेम की गजब कहानी; एक्टर से पहले थे रेसलर जो कहलाते हैं साउथ के अंबानी
सुष्मिता सेन की एक्टिंग जर्नी
सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद एक्टिंग की ओर रुख किया। उन्होंने साल 1996 में महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में बीवी नं 1, तुमको न भूल पाएंगे, मैंने प्यार क्यों किया, मैं हूं ना, वास्तु शास्त्र, और फिलहाल जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया।