TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

19 साल की उम्र में रोशन किया था देश का नाम, 24 में बन गई थीं बिन ब्याही मां, पहचानिए कौन?

Actress Birthday Special: आज हम आपको बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिसने मजह 19 साल की उम्र में देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया था और 24 साल की उम्र में मां बन गई.

Actress Birthday Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई अपना नाम, पहचान और करियर बनाना चाहता है. इस दौरान कई एक्टर्स का सफर शानदार होता है, तो कई एक्टर्स के लिए यहां पहचान बनाना एक टेढ़ी खीर साबित होती है. इनके अलावा कुछ एक्टर्स ऐसे होते हैं, जिनका सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा होता है. वहीं, एक्टर्स अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. जिसने महज 19 साल की उम्र में देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया था और 24 साल की उम्र में बिन ब्याही मां बन गई. बता दें कि हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की.

सुष्मिता सेन के पापा

सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में एक बंगाली परिवार में हुआ था. उनके पिता शुबीर सेन पूर्व भारतीय वायु सेना विंग कमांडर हैं. वहीं, उनकी मां, सुभ्रा सेन एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं, उनका दुबई में अपना ज्वेलरी स्टोर भी है. सुष्मिता सेन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना एप्लिकेशन वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Trailer X Review: ‘नो फिल्टर जस्ट फायर’, ‘पाकिस्तान को चेतावनी’, लोगों को कैसा लगा Dhurandhar का ट्रेलर

19 की उम्र में रोशन किया देश का नाम

सुष्मिता सेन ने सिर्फ 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया का ताज जीत लिया था. इसके बाद साल 1994 में सुष्मिता सेन ने 19 साल की उम्र में भारत को देश की पहली मिस यूनिवर्स दी. फिलीपींस के पासे में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया और देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया. इसके अलावा, साल 2016 में वह मिस यूनिवर्स जज भी बनी.

बॉलीवुड में रखा कदम

मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने साल 1996 में आई फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन फिल्मों में उन्हें पहचान साल 1999 में आई डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म 'बीवी नंबर 1' से मिली. इसके लिए उन्होंने फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी जीता.

24 साल की उम्र में बनी मां

इसके अगले साल ही सुष्मिता सेन ने 2000 में 24 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रेने सेन को गोद लिया और बिन ब्याही मां बन गई. इसके बाद साल 2010 में सुष्मिता ने अपनी दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.