TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में CBI की फाइनल रिपोर्ट, किसी को नहीं ठहराया दोषी

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सीबिआई ने क्लोजर रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबित एक्टर की आत्महत्या के लिए कोई भी दोषी नहीं ठहराया गया है।

Sushant Singh Rajput Case
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। यह रिपोर्ट मुंबई की अदालत में पेश की गई है। इसके मुताबिक एक्टर की आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं पाया गया है।

कब हुआ सुशांत का निधन

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। उनकी आत्महत्या के बाद उनके पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, रिया ने भी सुशांत के परिवार पर आरोप लगाए थे। अब दोनों ही मामलों में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। एक्टर का परिवार इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर कर सकता है। हालांकि, CBI का कहना है कि अब इस केस में आगे जांच की कोई जरूरत नहीं है।

कब CBI ने शुरू की थी जांच

सुशांत की मौत का मामला 2020 में देशभर में चर्चा का विषय बन गया था। घरवालों की मांग पर यह केस CBI को सौंपा गया और अगस्त 2020 में जांच शुरू हुई थी। कई हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम इस मामले में सामने आए थे लेकिन अब CBI को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था। करीब चार साल की जांच के बाद CBI ने यह क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है। यह भी पढ़ें:  अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा टीजर, जानें रिलीज डेट

नहीं मिले कोई सबूत

CBI ने इस मामले में एम्स की फॉरेंसिक टीम से भी जांच कराई थी। इसकी रिपोर्ट में यह साफ किया गया कि सुशांत की मौत में किसी तरह के साजिश के सबूत नहीं मिले। जांच एजेंसी ने सोशल मीडिया चैट्स को अमेरिका भेजकर फॉरेंसिक जांच कराई थी। रिपोर्ट में पाया गया कि चैट्स में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई थी। यह भी पढ़ें: कैसी है सलमान खान की ‘सिकंदर’? डायरेक्टर ने बता दिए फिल्म के हाइलाइट्स

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.