TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

‘रेड 2’ और ‘हिट 3’ को पहले दिन इस फिल्म ने चटाई धूल, अब तक कमाए इतने करोड़

Box Office collection: रेड 2 के साथ 1 मई 2025 को 3 और फिल्में भी रिलीज हुई हैं, चलिए जानते हैं कि किस फिल्म ने पहले दिन ज्यादा कमाई की है। रेड 2 और हिट 3 जैसी फिल्म को एक फिल्म ने कमाई के मामले में पीछे कर दिया है।

Movies
Box Office collection: 1 मई को सिनेमाघरों में एक-साथ 4 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें पहली फिल्म अजय देवगन स्टारर रेड 2, दूसरी मौनी रॉय की द भूतनी और तीसरी नानी की तेलुगु फिल्म हिट: द थर्ड केस और चौथी मूवी सुपरस्टार सूर्या की फिल्म रेट्रो है। इन चारों फिल्मों के जॉनर अलग है, चलिए देखते हैं कि कमाई के मामले में पहले दिन किस फिल्म ने कितनी कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर इन 4 फिल्मों ने फर्स्ट डे कितनी कमाई की है, आइए आपको इसे बारे में बताते हैं। यह भी पढ़ें:पॉपुलर यूट्यूबर ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, चंद मिनटों में वायरल हुआ वीडियो

रेड 2

अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर रेड 2 रिलीज हो गई है और फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। सैक्निल्क के मुताबिक, रेड 2 ने पहले दिन अब तक 13.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं, हालांकि उनके किरदार की कुछ खास चर्चा नहीं हो रही है।

हिट: द थर्ड केस

तेलुगु फिल्म एक्टर नानी की फिल्म हिट: द थर्ड केस जिसे हिट 3 कहकर भी पुकारा जा रहा है, रिलीज हुई है। एक्शन और वायलेंस से भरी इस फिल्म को एक्स पर दर्शकों से अच्छा रिव्यू मिला था। मगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिल्म रेट्रो से पीछे रह गई है, हालांकि रेड 2 से आगे निकल गई है। सैक्निल्क के अनुसार, हिट: द थर्ड केस अब तक 13.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

द भूतनी

मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और संजय दत्त स्टारर द भूतनी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में भूतनी बनकर मौनी रॉय स्क्रीन पर उतरी हैं। मगर पहले दिन फिल्म थियेटर तक दर्शकों को खींचने में कामयाब नहीं हो पाई है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म द भूतनी अभी तक महज 0.44 करोड़ ही कमा पाई है।

रेट्रो

कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन में बनी तमिल फिल्म रेट्रो 1 मई को रिलीज हुई है और इस फिल्म में सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में हैं। रोमांटिक एक्शन फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सैक्निल्क के अनुसार, रेट्रो ने अब तक 15.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो पहले दिन के मुकाबले काफी अच्छी शुरुआत है। अबतक के कलेक्शन के अनुसार, साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म रेट्रो ने रेड 2, हिट 3 और द भूतनी सभी को कमाई में पीछे छोड़ दिया है। इन तीनों फिल्मों से रेट्रो आगे चल रही है और अब देखना ही रात तक फिल्म की कमाई में कितना उछाल आता है। यह भी पढ़ें: एक फ्रेम और 5 सुपरस्टार, WAVES 2025 में दिखा ये गजब नजारा, इनसाइड फोटो वायरल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.