TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘हम साथ हैं लेकिन अलग हैं…’ सुरभि ज्योति ने बताई पति से अलग रहने की खास वजह

सुरभि ज्योति शादी के बाद भी अपने पति के साथ नहीं रहती हैं। इसके पीछे की उन्होंने दिलचस्प वजह बताई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। वैसे देखें तो शादी के बाद आमतौर पर कपल एक साथ रहते हैं, लेकिन सुरभि और उनके पति सुमित सूरी ने इस बार अलग रास्ता चुना है। दोनों एक ही घर में रहते हुए भी अलग-अलग कमरों में रहते हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की खास वजह। एक्ट्रेस ने इसके पीछे की दिलचस्प वजह को बताया है।

क्यों शादी के बाद भी साथ नहीं रहते सुरभि-सुमित?

सुरभि ज्योति और एक्टर सुमित सूरी ने साल 2024 में शादी की थी। हालांकि अब सुरभि ने खुलासा किया है कि शादी के बाद भी दोनों एक ही घर में रहते हुए अलग-अलग कमरों में रहते हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है, जो काफी दिलचस्प है। एक इंटरव्यू में सुरभि ज्योति ने बताया कि दोनों पति-पत्नी घर से काम करते हैं। शूटिंग न होने पर वह भी घर से ही अपने बाकी काम संभालती हैं। ऐसे में काम के दौरान डिस्टर्बेंस न हो, इसलिए दोनों ने अपने-अपने कमरे अलग कर लिए हैं। उन्होंने कहा, "हमें बाहर जाना पसंद नहीं है। हम घर पर रहकर खुश हैं और हमने अपने पसंद के हिसाब से अलग कमरे बना लिए हैं।"

स्पेस के लिए लिया आपसी फैसला

सुरभि ने आगे बताया कि दोनों पहले से ही अपनी-अपनी लाइफ में अकेले रहने के आदी थे। इसलिए शादी के बाद भी थोड़ी पर्सनल स्पेस बनाए रखने के लिए यह फैसला आपसी समझ से लिया गया। उन्होंने कहा, "मेरे पास मेरी अलमारी, मेरा बाथरूम, मेरा कमरा है और सुमित के पास उनका। कभी वह अपने कमरे में होते हैं, कभी मैं। हम साथ हैं, लेकिन हमें अपना स्पेस चाहिए।" यह भी पढे़ं: नेगेटिव रोल के भी ‘किंग’ रहे हैं शाहरुख खान, इन 5 फिल्मों में निभाया यादगार रोल

कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी? 

सुरभि और सुमित की पहली मुलाकात म्यूजिक वीडियो 'हांजी - द मैरिज मंत्र' के सेट पर हुई थी। इस गाने में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। वहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर प्यार में पड़ गए। इसके बाद 27 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में दोनों ने शादी कर ली। यह भी पढे़ं: Hai Junoon Review: म्यूजिक-डांस की जुगलबंदी, 20 एपिसोड की ये सीरीज कैसी? पढ़ें रिव्यू    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.