बिना VFX के कैसे बनाई गई Sholay की क्लासिक लड़ाई? सुपरस्टार्स की फिल्म के आज भी दीवाने हैं लोग
Film Sholay Action Scene
Film Sholay Action Scene: 1975 में रिलीज हुई शोले भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। फिल्म के हर दृश्य ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी, खासतौर पर इसके एक्शन सीक्वेंस। उस दौर में आज की तरह वीएफएक्स को यूज करके कोई भी एक्शन सीन नहीं शूट किए जाते थे। लेकिन इसके बावजूद शोले के एक्शन सीन को इतने बेहतरीन तरीके से शूट किया गया था। फिल्म शोले को इंडियन सिनेमा के इतिहास का एक इंपॉर्टेंट पन्ना माना जाता है।
फिल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी और एक्शन डायरेक्टर रमेश बजाज ने कड़ी मेहनत के साथ शूटिंग की थी। शोले की ज्यादातर एक्शन की शूटिंग बेंगलुरु के पास रामनगर की चट्टानी पहाड़ियों में की गई। फिल्म की सबसे फेमस "गब्बर के डकैतों और ठाकुर के आदमियों के बीच की लड़ाई" में असली एक्शन को दिखाने के लिए असली घोड़ों, रियल लोकेशन, और मैनुअल विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। आइये इस फिल्म की शूटिंग के बारे में और भी बातें बताते हैं।
स्टंट्स और कोरियोग्राफी
फिल्म शोले के स्टंट्स को बहुत ही सावधानी से प्लान किया गया। उस दौरान स्टार्स खुद अपने स्टंट्स करते थे। घुड़सवारी और छलांग जैसे सीन्स में जोखिम को कम करने के लिए सेफ्टी इक्यूपमेंट का इस्तेमाल होता था। फिल्म शोले में जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) के द्वारा की गई गाड़ी का पीछा करने वाला सीन सबसे कठिन स्टंट माना गया है। जिसमें असली घोड़ों के साथ और सड़क पर शूट किया गया था।
विस्फोट और गोलाबारी
फिल्म में डकैतों के हमले वाले सीन में असली विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है जिन्हें मैन्युअली एक्टिवेट किया गया था। शूटिंग के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था क्योंकि एक गलती से बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें: टीवी के नंबर 1 शो Anupamaa को इन स्टार्स ने कहा अलविदा, देखें लिस्ट
कैमरा वर्क का कमाल
वीएफएक्स की गैरमौजूदगी में कैमरे और लेंस एंगल्स को यूज करके सीन्स को बेस्ट टू बेस्ट शूट करने की कोशिश की गई है। फिल्म शोले के सिनेमैटोग्राफर द्वारका दीवेचा ने क्लोज-अप शॉट्स और वाइड एंगल्स के यूज से लड़ाई के सीन्स के बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश की है। इस फिल्म की शूटिंग इतनी धांसू हुई है कि लोग आज भी अगर फिल्म देखते हैं तो फैंस का मन खुश हो जाता है।
यह भी पढ़ें: मुंबई में शुरू हुई ‘सिकंदर’ की शूटिंग, शूट हुए Salman Khan के खतरनाक एक्शन सीन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.