बिना शादी के पापा बने ये एक्टर, Superman से है खास कनेक्शन
Henry Cavill file photo
Henry Cavill Become Father: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक गुड न्यूज सामने आई है। जाने-माने एक्टर के घर पहली बार बच्चे की किलकारी गूंजी है। 41 साल की उम्र में एक्टर पापा बने हैं, उनकी घर नन्हा मेहमान आया है। ‘सुपरमैन’ के रोल से हर किसी को इंप्रेस करने वाले एक्टर हेनरी कैविल (Henry Cavill) की गर्लफ्रेंड ने उनके पहले बच्चे को जन्म दिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 क्लोजिंग ट्रेंड्स में विनर कौन? टॉप 2 बने ये कंटेस्टेंट?
पापा बने ‘सुपरमैन’ एक्टर (Henry Cavill Become Father)
‘द मिनिस्ट्री ऑफ अनजेंटलमैनली वारफेयर’, ‘एनोला होम्स’ और ‘द विचर’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हेनरी कैविल पापा बन गए हैं। कथित तौर पर एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड नताली विस्कसो के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। हालांकि कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने माता-पिता बनने की जानकारी नहीं दी है।
कपल की फोटो हुई वायरल
पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल को ऑस्ट्रेलिया में एक बेबी स्ट्रॉलर के साथ स्पॉट किया गया है। जहां से कपल की फोटो भी सोशल मीडिया भी सामने आई है, जिसमें व्हाइट शर्ट और जींस में एक्टर नजर आ रहे हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में एक्टर अपने आगामी प्रोजेक्ट वोल्ट्रॉन की शूटिंग कर रहे हैं, जहां उनके साथ नताली और उनका बेबी भी मौजूद है।
खास मौके पर दी थी गुड न्यूज
गौरतलब है कि हेनरी कैविल ने पिछले साल फादर्स डे के मौके पर अपने पापा बनने की न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। हेनरी कैविल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो सेल्फी ले रहे हैं और उनकी पीछे पालना और चेंजिग टेबल उनके कमरे में रखा दिखाई दे रहा है। इसके अलावा एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें पापा बनने के लिए प्रेरति किया। मैं और नताली दोनों ही पेरेंट्स बनने के लिए काफी एक्साटेड हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 finale: आखिरी बार Rajat-Chahat की दिखी नोकझोंक, वायरल हुआ वीडियो
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.