Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari X Review: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ की फिल्म 'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ये फिल्म एक रोमांस और कॉमेडी मूवी है, जिसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने रिलीज किया था. वहीं अब जब सिनेमाघरों में 'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कई सारे रिएक्शन सामने आ रहे हैं. जिसमें कुछ ऑडियंस फिल्म को बकवास बता रहा है, तो वहीं कुछ लोग इसे अच्छा एंटरटेंमेंट बता रहे हैं. आपको बताते हैं कि वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी ऑडियंस को कैसी लगी?
ऑडियंस को कैसी लगी फिल्म?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumar को लेकर ऑडियंस का काफी मिलाजुला रिव्यू देखने को मिला. यहां एक यूजर ने लिखा, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी? नहीं सनी संस्कारी की बोर कुमारी! वरुण धवन एक ढीली स्क्रिप्ट और घटिया कॉमेडी के साथ इस बेढंगी रोमांटिक कॉमेडी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जान्हवी कपूर तो कहीं खो ही गई हैं। ये पूरी फिल्म बिना किसी कहानी के घिसटती हुई जा रही है. मूवी की कॉमेडी फीकी है, इसका क्लाइमेक्स बेतुका है. फिल्म को मेहनत के लिए 2/5 स्टार, कहानी के लिए 1.5/5 स्टार और मनोरंजन के लिए 2/5 स्टार देता हूं. अगर आप अपना समय और पैसा बर्बाद नहीं करना चाहते, तो इस शोरगुल वाली, बेकार और बकवास फिल्म को छोड़ दें।'
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari का पहला रिव्यू… नई बोतल में पुरानी शराब डाल दी गई. हम एक जैसी ही रोमांटिक कहानी, बहुत सारे गाने और घटिया डायलॉग्स के साथ देख-देखकर थक चुके हैं. हर हफ्ते ही जान्हवी कपूर की एक फिल्म आ रही है. इसे छोड़ दो…'
वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फेमस वरुण धवन और जान्हवी कपूर की एक और डिजास्टर फिल्म है… ना इनकी शकल अच्छी है और टैलेंट तो है ही नहीं…'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari एक जबरदस्त एंटरटेनिंग फिल्म है. जिसकी अट्रैक्टिव स्टोरी, बेहतरीन कॉमेडी और शानदार एक्टिंग कमाल की है. वरुण धवन की कॉमेडी मजेदार है. जान्हवी कपूर भी प्यारी लग रही हैं. सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी कमाल के हैं.