Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

आइटम सॉन्ग को लेकर मीडिया पर क्यों भड़कीं सनी लियोन? बोलीं-आपके मनोरंजन के लिए…

सनी लियोन (Sunny Leone) ने आइटम सॉन्ग को लेकर मीडिया पर निशाना साधा है। केरल में फिल्म प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि आइटम सॉन्ग हर फिल्म की जान होते हैं।

Sunny Leone: एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर करने वाली मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोन एक बार फिर चर्चा में आई हैं। अपने बॉल्ड और बेबाक अंदाज से बिग स्क्रीन पर छाने वाली अभिनेत्री ने आइटम सॉन्ग को लेकर एक बयान दिया है। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने अभिनय और डांस मूवज से लोगों के दिलों में जगह बनाई। हाल ही में जारी हुए एक इंटरव्यू में सनी ने मीडिया की आलोचना की है। आइए आपको भी बताते हैं कि सनी किस बयान से सुर्खियों में छा गई हैं।

‘पेट्टा रैप’ के प्रमोशन के दौरान बोलीं सनी

सनी केरल के कोच्चि में अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘पेट्टा रैप’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मीडिया पर टिप्पणी की। सनी ने कहा कि मीडिया आइटम सॉन्ग को लेकर ‘ऑब्जेक्टिफिकेशन’ शब्द का इस्तेमाल कर रही है। मीडिया को ऐसे शब्दों को बोलने से बचना चाहिए। इससे दर्शकों के मन में भी गलत इमेज बनती है। सनी ने आगे कहा कि ऐसे ही गानों की वजह से कई लोग सिनेमाघरों में फिल्में देखने आते हैं।

एक्ट्रेस ने की फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन करने की अपील

केरल में इंटरव्यू अभिनेत्री ने अपील भी की। उन्होंने कहा कि कृप्या ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना बंद कर दें। साथ ही सनी ने फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन करने का भी आग्रह किया। सनी ने आगे कहा कि ऐसे कमेंट्स से कलाकारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आप कलाकारों का समर्थन करेंगे तो हम भी आपके मनोरंजन के लिए हर कड़ी मेहनत करेंगे, जिससे आपको कभी निराश नहीं होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद फिर सुर्खियों में आईं मलाइका अरोड़ा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल एक्स पर साधा निशाना

इन गानों में नजर आ चुकीं सनी

सनी लियोन हिंदी सिनेमा को कई हिट गाने दे चुकी हैं। ‘बेबी डॉल’, ‘पिंक लिप्स’, ‘पानी वाला डांस’, ‘लैला’ और ‘लैला मैं लैला’ जैसे सॉन्ग्स में अपने डांस मूवज से दर्शकों को दिवाना बना चुकी हैं। सनी के इन गानों के बिना पार्टी और शादियां अधूरी सी रहती हैं। इन गानों पर लोग अपने आप को थिरकने से रोक ही नहीं पाते।

27 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

सनी की अगली फिल्म ‘पेट्टा रैप’ एसजे सिनू द्वारा निर्देशित की गई है। इसमें प्रभुदेवा, वेधिका, विवेक प्रसन्ना, भगवती पेरुमल और रमेश थिलक भी सनी के साथ नजर आएंगे। यह मूवी एक म्यूजिकल एक्शन कॉमेडी है। इसमें एआर रहमान ने संगीत दिया है। 27 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

First published on: Sep 11, 2024 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.