Sunny Kaushal on Katrina Kaif Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. जल्द ही कौशल परिवार में एक नए मेहमान की एंट्री होने वाली है. हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया था. कपल ने बेबी बम्प के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की. इसके बाद से ही फैंस कैटरीना के बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस बीच कैटरीना कैफ के देवर सनी कौशल ने बताया कि आखिर उनके परिवार में इसको लेकर क्या माहौल हैं. इसके साथ ही उन्होंने खुलेआम अपनी इच्छा भी जाहिर की.
घर में सभी एक्साइटमेंट हैं…
मुंबई के एक प्रोग्राम में शामिल हुए सनी कौशल ने अपने भाई विक्की कौशल और भाभी कैटरीना कैफ के पहले बच्चे के इंतजार पर खुलकर बात की. सनी ने बताया कि उनके घर में बच्चे को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. सनी ने बताया कि घर पर हर कोई बहुत बेसब्री से बच्चे के आने का इंतजार कर रहा है. घर में सभी एक्साइटमेंट के साथ-साथ थोड़े नर्वस भी हैं. हम सभी बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कौन थीं Sandhya Shantaram? जिसने सिर्फ पति की फिल्मों में किया काम, एक गाने ने दिलाई पहचान
उस दिन का इंतजार है…
सोशल मीडिया पर सनी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सनी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनके घर में सभी को बहुत खुशी है और नर्वसनेस भी है कि आगे क्या होगा. इस दौरान सनी कौशल ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे उस दिन का इंतजार है. मैं तो बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं चाचू बनने के लिए...'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के स्टेज पर सलमान खान ने खेला क्रिकेट, Deepak Chahar की बॉलिंग पर लगाए चौके-छक्के
कैटरीना के प्रेग्नेंसी की घोषणा
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 23 सितंबर 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. उन्होंने अपनी एक पोलरॉइड फोटो शेयर की थी, जिसमें विक्की और कैटरीना बेबी बंप को सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कैटरीना के चेहरे पर सुकून वाली स्माइल थी. इस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'पूरी खुशी और दुआओं के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने के रास्ते पर है.'