TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

हफ्ता पूरा होते-होते ‘जाट’ की चाल पड़ी सुस्त, जानिए अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत गया है। धांसू शुरुआत के बाद इसके कलेक्शन की चाल सुस्त पड़ गई है। आइए जानते हैं कितना हुआ अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' की चाल अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती नजर आ रही है। शुरुआत में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन अब इसके सामने अक्षय कुमार की 'केसरी 2' जैसी बड़ी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता भी पूरा कर लिया है। धांसू शुरुआत के बाद इस फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है।

फैंस को भाया सनी का एक्शन अवतार

सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर अपने पुराने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। फैंस ने फिल्म को काफी पसंद किया है। पहले हफ्ते में इसे अच्छे रीव्यूज भी मिले। लेकिन शुरुआती दिनों में भले ही कलेक्शन थोड़ा कमजोर रहा, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की।

अब तक का कलेक्शन आंकड़ें

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'जाट' ने अपने रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को 5 करोड़ रुपये की कमाई की। इस धीमी कमाई के साथ फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 57.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अगर दिनवार कमाई पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.75 करोड़, चौथे दिन सबसे ज्यादा 14 करोड़, पांचवें दिन 7.25 करोड़, छठे दिन 6 करोड़ और सातवें दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की। शुरुआती दिनों में दमदार प्रदर्शन के बाद फिल्म की रफ्तार अब थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है।  

'केसरी 2' का खौफ

अब सनी देओल की 'जाट' के सामने असली चुनौती 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। 'जाट' की कमाई पहले ही सातवें दिन तक आते-आते धीमी हो चुकी है। ऐसे में 'केसरी 2' के रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस सीधी भिड़ंत का असर 'जाट' की आगे की कमाई पर साफ तौर पर पड़ सकता है। यह भी पढे़ं:  Netflix पर आते ही छाईं ये 5 फिल्में, एक में तो देखने को मिलेगा फुल ऑन कोर्ट ड्रामा

फिल्म जाट की स्टारकास्ट

'जाट' को साउथ के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। यह भी पढे़ं: कौन हैं पलक पुरसवानी? जिन्होंने बर्फीले पहाड़ों के बीच बॉयफ्रेंड संग की सगाई, फोटोज वायरल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.