सनी देओल की ‘जाट’ के आगे सलमान की ‘सिकंदर’ का निकला दम, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान की 'सिकंदर' और सनी देओल की 'जाट' के बीच जोरदार टक्कर चल रही है। हालांकि, इस भिड़ंत में सनी देओल का दमदार अंदाज भारी पड़ता दिख रहा है। 'जाट' ने रिलीज के पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। जिससे एआर मुरुगादॉस निर्देशित सलमान की 'सिकंदर' दब गई है। दर्शकों का इंट्रेस्ट सनी की फिल्म की ओर झुक गया है वहीं भाईजान की फिल्म बैकफुट पर है। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों का पांचवे दिन कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
'जाट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी सोमवार को भी 7.5करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है। अब तक जाट का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 47.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म का यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। छुट्टियों और अंबेडकर जयंती जैसे खास मौकों का फिल्म को भरपूर फायदा मिला है, जिससे इसके कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है।
'सिकंदर' ने पांचवे दिन कितने कमाए थे?
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पांचवे दिन 6 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं भाईजान की फिल्म को रिलीज हुए अब 16 दिन हो गए हैं। भारी गिरावट के साथ इसकी कमाई अभी भी जारी है। वहीं अब सनी देओल की फिल्म जाट ने सिनेमाघरों में आकर सलमान खान की फिल्म सिकंदर का मुकाबला और बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: Jaat की 5 खामियां, जो Sunny Deol की मूवी को सुपरहिट बनाने में बनेंगी रुकावट!
'जाट' के आगे नहीं टिकी 'सिकंदर'
सनी देओल की फिल्म जाट ने पहले ही दिन करीब 9.6 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म ने बता दिया कि यह लंबी रेस का घोड़ा है। इसके बाद भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं, बल्कि हर दिन अपने कलेक्शन में मजबूती बनाए रखी। दूसरे दिन मामूली गिरावट के बावजूद रविवार को जबरदस्त उछाल आया और दर्शकों का प्यार साफ नजर आया। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने बढ़होत्तरी के साथ 9.75 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ चौथे दिन सनी देओल की जाट ने भारी उछाल के साथ 14 करोड़ रुपये कमाए। इस जबरदस्त प्रदर्शन के बीच सलमान खान की सिकंदर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। सनी देओल की जाट ने सलमान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है, और फिलहाल तो सनी देओल की दहाड़ सिनेमाघरों में गूंज रही है।
यह भी पढ़ें: Jewel Thief Trailer: हीरे के पीछे लगे सैफ-जयदीप, दोनों की जुगलबंदी देख क्या बोले फैंस?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.