Border 2 teaser release date: 'बॉर्डर 2' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है. मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. सनी देओल को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फैंस का ये इंतजार तो खत्म हो ही चुका है और साथ ही फिल्म के टीजर को लेकर भी मेकर्स ने तारीख का ऐलान कर दिया है. पोस्टर को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म अपने पहले पार्ट की तरह ही काफी जबरदस्त रहने वाली है. हालांकि इसका अंदाजा तो ऑडियंस फिल्म के टीजर से भी लगा लेंगे. आइए जानते हैं किस तारीख को होगा टीजर जारी…
पोस्टर में दिखा जबरदस्त लुक
फिल्म का जो पोस्टर जारी हुआ है, उसमें सनी देओल के साथ ही वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आ रहे हैं. सभी का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. सनी देओल को देखकर लग रहा है कि दुश्मन उनके सामने थर-थर कांपने लगेगा. वहीं वरुण धवन को देखकर लग रहा है कि उनमें जंग जीतने का जबरदस्त जजबा है. इसी तरह दिलजीत मजबूत और दमदार लुक में दिख रहे हैं. अहान शेट्टी जोश से भरे हुए नजर आ रहे हैं.
---विज्ञापन---
कब जारी होगा 'बॉर्डर 2' का टीजर?
'बॉर्डर 2' का नया पोस्टर जारी करने के साथ ही मेकर्स ने टीजर की डेट भी स्पष्ट कर दी है. बता दें कि फिल्म का टीजर 16 दिसंबर यानी विजय दिवस को रिलीज होगा. मूवी के नए पोस्टर के साथ ही कैप्शन में लिखा है, "विजय दिवस का जोश, 1971 की जीत की याद और साल का सबसे भव्य टीजर लॉन्च - एक साथ. बॉर्डर 2 का टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे रिलीज होगा." वहीं फिल्म को सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा.
---विज्ञापन---
1977 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट
सनी देओल की एक्शन वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' का सबको बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं. बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट यानी 'बॉर्डर' 1977 में रिलीज हुआ था. यह फिल्म 1971 के लोंगेवाला युद्ध पर आधारित थी.