TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

क्या फिल्म ‘रामायण’ में सिर्फ 15 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखेंगे Sunny Deol? जानें क्या है हनुमान के रोल से जुड़ा मामला

नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसमें रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि साईं पल्लवी देवी सीता की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Photo Credit- Social Media

फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, खासकर सनी देओल को हनुमान के रोल में देखने की बहुत उत्सुकता है। हालांकि इंडिया टुडे के एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल फिल्म में ज्यादा समय तक नहीं दिखेंगे। उनका रोल करीब 30 मिनट से भी कम का होगा, लेकिन माना जा रहा है कि भले ही उनका स्क्रीन टाइम कम हो, उनका किरदार बहुत दमदार और असरदार होगा। हनुमान के रूप में सनी देओल की मौजूदगी फिल्म की कहानी में एक खास मोड़ लाएगी, जो दर्शकों पर गहरा असर छोड़ेगी।

‘रामायण’ के पार्ट1 में हनुमान का छोटा रोल

सनी देओल इस फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। खबर है कि ‘रामायण’ भाग 1, जो दिवाली 2026 में रिलीज होगी, उसमें सनी सिर्फ लगभग 15 मिनट के लिए नजर आएंगे। इस पार्ट का क्लाइमैक्स वहीं खत्म होगा जहां हनुमान भगवान राम और लक्ष्मण से मिलते हैं और देवी सीता को रावण से बचाने का वादा करते हैं।

पार्ट 2 में होगा सनी देओल का दमदार रोल

रामायण: भाग 2 में हनुमान का किरदार काफी अहम हो जाएगा, क्योंकि इस पार्ट में भगवान राम और रावण के बीच की जंग मुख्य कहानी होगी। दूसरा भाग दिवाली 2027 के आसपास रिलीज किया जाएगा।

फिल्म की खास बातें

पिछले हफ्ते फिल्म का टीजर आया और दर्शकों को इसका लुक और बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत पसंद आया। फिल्म का म्यूजिक दो दिग्गजों,ए.आर. रहमान और हॉलीवुड के हैंस जिमर ने मिलकर तैयार किया है। यह फिल्म 5,000 साल पुराने दौर पर आधारित है और रामायण की कहानी के जरिए अच्छाई और बुराई की जंग को दिखाएगी। ANI के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक ‘सांस्कृतिक आंदोलन’ है, जिसका मकसद भारतीय महाकाव्य को आधुनिक तकनीक के जरिए दुनिया भर में पहुंचाना है।

‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे सनी देओल

रामायण के अलावा, सनी देओल बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे, जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का अगला भाग होगी, जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था।

ये भी पढ़ें- ‘Dhadak 2’ का ट्रेलर रिलीज, Siddhant Chaturvedi के प्यार के लिए जातिवाद से लड़ती दिखीं Triptii Dimri

 

 

First published on: Jul 11, 2025 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.