Dharmendra Asthi Visarjan: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. हीमैन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अभी भी फैंस और धर्मेंद्र के चाहने वाले इस गम से बाहर नहीं निकले है. इस बीच अब देओल परिवार ने धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन किया. इस दौरान सनी देओल का पैपराजी पर गुस्सा फूट पड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पैपराजी पर भड़के Sunny Deol
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सनी देओल के वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल गुस्से से एक पैपराजी के पास आते हैं और उसके कैमरे को लेकर गुस्से करते हैं. साथ ही सनी को कहते सुना जा सकता है कि पैसे कमाने हैं? कितने पैसे चाहिए तेरे को? इसके बाद सनी हाथ जोड़ लेते हैं. सनी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद यूजर्स भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि बहुत दुख की बात है. दूसरे यूजर ने लिखा कि इस समय उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए. तीसरे यूजर ने लिखा कि बिल्कुल सही किया, इनके साथ ऐसा ही होना चाहिए. एक और यूजर ने कहा कि ये पुराना वीडियो है. इस तरह लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी राय रखी है.
वीडियो देख फैंस ने भी निकाला गुस्सा
गौरतलब है कि जहां कुछ लोगों ने इस वीडियो को लेकर दुख जताया है, तो कुछ ने इसे पुराना वीडियो बताया है. हालांकि, ये कंफर्म नहीं है कि ये वीडियो अभी का है या फिर सच में पुराना है. हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद पैपराजी की आलोचना कर रहा है. बता दें कि धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही फैंस और उनके चाहने वाले परेशान हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.