Sunjay Kapur Property Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर के निधन को तीन महीने नहीं बीते कि उनकी 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद गरमा गया है. एक तरफ करिश्मा के दोनों बच्चे कियान और समायरा अपने दिवंगत पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रहे हैं. दूसरी ओर संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर का कहना है कि दोनों बच्चों को पहले ही 19 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. प्रिया के इन दावों पर अब करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों ने चुप्पी तोड़ी है.
दोनों बच्चों ने किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट में करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों कियान और समायरा ने दिवंगत पिता की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर के दावों का खंडन किया है. बताया जाता है कि संजय कपूर की कंपनी का कंट्रोल आरके फैमिली के ट्रस्ट में प्रिया कपूर के पास है. करिश्मा कपूर के बच्चों के पास इसका एक्सेस नहीं है. कियान और समायरा का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने प्रिया कपूर और अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan की अपील पर हाईकोर्ट का फैसला, पर्सनैलिटी राइट्स पर जल्द आएगा आदेश
कोर्ट ने दी अगली तारीख
दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेवा कपूर को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वह दिवंगत बिजनेसमैन की चल और अचल प्रॉपर्टी का पूरा ब्यौरा कोर्ट में दाखिल करें. सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 9 अक्टूबर की दी है. करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों की ओर से वकील महेश जेठमलानी ने कोर्ट में कहा है कि उन्हें हमेशा यही कहा गया है कि संजय कपूर की वसीयत नहीं है. बाद में श्रद्धा सूरी ने दावा किया कि उनके पास संजय कपूर की वसीयत है। उसमें एक्ट्रेस के दोनों बच्चों का नाम शामिल तक नहीं है.
प्रिया कपूर ने क्या कहा?
बता दें कि संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर के वकील राजीव नय्यर ने आज दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि मुकदमा दायर करने से सिर्फ 6 दिन पहले ही याचिकाकर्ताओं को ट्रस्ट की ओर से 1900 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी दे दी गई थी. उन्होंने यह दलील भी दी कि प्रिया दिवंगत संजय कपूर की विधवा हैं और उनका 6 साल का बच्चा भी है। वसीयत में कुछ छिपा नहीं है. जो भी है, वो कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया जाएगा.