Sunjay Kapoor Property Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों अपने पूर्व पति दिवंगत संजय कपूर की संपत्ति बंटवारे को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों दिल्ली हाई कोर्ट में करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई की जा रही है. इस सुनवाई के दौरान पहले दिन करिश्मा कपूर के वकील ने प्रिया सचदेव पर संजय कपूर की वसीयत के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. वहीं, अब करिश्मा के वकील ने प्रिया सचदेव को जुआरी बताया है. इसके साथ ही कई और आरोप भी लगाए. चलिए जानते हैं कि उन्होंने कोर्ट में क्या कुछ कहा?
विरासत हड़पने की कोशिश
दिल्ली हाई कोर्ट में मंगलवार को संजय कपूर की संपत्ति विवाद को लेकर करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान की याचिका की सुनवाई हुई. कोर्ट में न्यायमूर्ति ज्योति सिंह वादी ने इस विवाद को लेकर किए गए नए दावों की सुनवाई की. कोर्ट में समायरा और कियान के वकील महेश जेठमलानी ने प्रिया पर नया हमला बोलते हुए उन्हें एक जुआरी बताया. साथ ही उन पर आरोप लगाया कि वो संजय कपूर की विरासत हड़पने की कोशिश कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Video: Toxic के सेट से Yash का वीडियो लीक, शर्टलेस क्लिप ने इंटरनेट पर लगाई आग
जुआ खेलने की शौकीन…
कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि प्रिया सचदेव एक ऐसी महिला हैं जो जुआ खेलने की शौकीन है. उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं, लेकिन दो बच्चों की विरासत छीनने की कीमत पर शौक मंजूर नहीं है. इस दौरान उन्होंने प्रिया के वकील के उन दावों का जिक्र किया, जिसमें इस विवाद को लालची इरादों का परिणाम बताया गया था. महेश जेठमलानी ने कहा कि इन बच्चों को जो कुछ भी मिल रहा है, वो उनकी दादी और पिता की संपत्ति में उनका हिस्सा है, ये लालच कहां से हुआ? उनका लालच इससे कहीं ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी ने तोड़ा अपनी ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड, Kantara Chapter 1 ने की कितनी कमाई
वसीयत में संजय की मां का नाम नहीं
महेश जेठमलानी ने कोर्ट को बताया कि संजय कपूर की वसीयत में उनकी मां रानी कपूर का नाम तक नहीं है. इससे पता चलता है कि यह वसीयत उनके बेटे ने नहीं बल्कि किसी ऐसे व्यक्ति ने बनाई है जो रानी कपूर को जायदाद से हटाना चाहता था. जेठमलानी ने दावा किया कि प्रिया संपत्ति के पास संजय कपूर की संपत्ति का 60 प्रतिशत सीधे और 12 प्रतिशत अपने बेटे का हिस्सा है. इस तरह वह दोनों का हिस्सा मिलाकर कपूर परिवार ट्रस्ट को कंट्रोल कर रही हैं.